कोरोना वायरस से फिल्ममेकर कुनाल कोहली की मौसी का निधन, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

    कोरोना वायरस से फिल्ममेकर कुनाल कोहली की मौसी का निधन

    कोरोना वायरस से फिल्ममेकर कुनाल कोहली की मौसी का निधन, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

    फिल्ममेकर कुनाल कोहली की शिकागो में रहने वाली मौसी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। इस बात की जानकारी कुनाल के ट्वीट से लगी। कुनाल ने बताया कि वो इस मुश्किल वक़्त में एक दूसरे के साथ भी नहीं है। लेकिन इस जानलेवा वायरस से उनका आपसी प्यार और अच्छी यादें खत्म नहीं हुई हैं।

    कुनाल लिखते हैं -8 हफ्ते तक लगातार कोविड 19 के साथ संघर्ष करने के बाद मैंने अपनी मौसी को खो दिया है। शिकागो में। हम एक बड़ा परिवार हैं जो वास्तव में करीब हैं। हम इस समय एक साथ नहीं हो सकते यह बहुत दर्दनाक है। मेरी माँ, मौसी और मामा को इस समय साथ नहीं देख पाना मुश्किल हो रहा है।

    आगे कुनाल ने बताया कि उनकी मौसेरी बहन इस मुश्किल वक़्त में अपनी माँ को आखिरी बार देख भी नहीं पा रही है। हॉस्पिटल अथॉरिटी ने इन्फेक्शन फैलने के डर से उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया है। ऐसे में वो पार्किंग एरिया में अपनी कार के अंदर से ही माँ के लिए प्रार्थना कर रही हैं। कुनाल लिखते हैं ‘उनकी बेटी (मेरी मौसेरी बहन) अस्पताल जायेंगी और  अपनी कार में बैठे ही माँ के लिए प्रार्थना करेंगी क्योंकि उन्हें हॉस्पिटल के अंदर आने की परमिशन नहीं है।’ कुनाल ने आगे कहा कि कोविड कितना खतरनाक है कि आप आखिरी समय में अपनों के साथ भी नहीं रह सकते।

    कुनाल ने ये भी बताया कि उनकी मौसी कुल 5 बहनें और 3 भाई हैं। उनका रिश्ता इतना मज़बूत है कि सिर्फ मौत ही इस रिश्ते को तोड़ सकती है। उन्होंने कहा कोविड उनके परिवार के लिए बेहद बुरा रहा है। लेकिन इससे उनके रिश्ते का प्यार और अच्छी यादें नहीं खत्म हुई हैं। अमेरिका में कोविड 19 का बुरा असर देखने को मिला है। वहां अभी तक करीब एक लाख डेथ हो चुकी है। और ये नंबर तेजी से आगे बढ़ रहा है।