अनुराग कश्यप, मणि रत्नम समेत 50 लोगों पर, प्रधानमंत्री मोदी को ओपन लेटर लिखने के कारण FIR दर्ज!

    50 लोगों पर प्रधानमंत्री मोदी को ओपन लेटर लिखने के कारण FIR दर्ज

    अनुराग कश्यप, मणि रत्नम समेत 50 लोगों पर, प्रधानमंत्री मोदी को ओपन लेटर लिखने के कारण FIR दर्ज!

    अनुराग कश्यप, मणि रत्नम, अपर्णा सेन और बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नामों ने मॉब-लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता बताते हुए, कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ख़त लिखा था। अब लगभग इन सभी 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये कदम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है। बिहार में एक लोकल वकील सुधीर कुमार ओझा ने दो महीने पहले इन सभी के खिलाफ कोर्ट में एक एक याचिका दायर की थी। इस याचिका पर फैसला देते हुए चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त तिवारी ने, इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज करने का फैसला सुनाया था। 

    केस के बारे में बताते हुए ओझा ने कहा, ‘मेरी याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ने 20 अगस्त को ये फैसला सुनाया था। फैसला पुलिस को प्राप्त होते ही सदर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।’

    ओझा ने बताया कि उन्होंने अपनी पिटीशन में ये आरोप लगाया है कि ये चिट्ठी लिखने वाले इन सेलेब्स ने देश की छवि ख़राब की है, हमारे प्रधानमंत्री की छवि को नुक्सान पहुँचाया है, और इन लोगों का स्वभाव अलगाववादी है। पुलिस ने बताया कि ये FIR, IPC की धाराओं के तहत की गई है जिसमें देशद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने की धाराएं लगाई गई हैं।

    आपको बता दें, फिल्मकारों अनुराग कश्यप, मणि रत्नम, श्याम बेनेगल और सौमित्रा चैटर्जी समेत देश की 49 जानी मानी हस्तियों ने ये ख़त लिखा था। इस ख़त में कहा गया था कि, मुस्लिम, दलित और बाकि अल्पसंख्यकों की लिंचिंग तुरंत बंद होनी चाहिए और असहमति के बिना कोई लोकतंत्र नहीं होता। इस ख़त में ये भी कहा गया था कि ‘जय श्रीराम’ अब बस एक ‘उत्तेजक युद्ध घोष’ बनकर रह गया है।