राखी सावंत और उनके भाई पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली में FIR दर्ज

    राखी सावंत और उनके भाई पर धोखाधड़ी का आरोप

    राखी सावंत और उनके भाई पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली में FIR दर्ज

    बिग बॉस 14 में एंटरटेनमेंट करने के बाद राखी सावंत अपनी मां का कैंसर का इलाज करा रही हैं। लेकिन लगता है कि उनकी परेशानियों अभी खत्म नहीं हुईं हैं। दिल्ली के विकासपुरी इलाके में उन पर और उनके भाई राकेश सावंत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में राज खत्री नाम के शख्स का भी नाम शामिल है।

    ये मामला साल 2017 को बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर दर्ज करवाने वाले शख्स का नाम शैलेश श्रीवास्तव है जो वीआरएस प्राप्त बैंक कर्मचारी रह चुके हैं। राज खत्री नाम के शख्स ने राखी के भाई राकेश सावंत से उनकी मुलाकात कराई थी। प्लान था कि दोनों मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी पर आधारित होगी। इतना ही नहीं विकासपुरी इलाके में एक डांस इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर भी बात हुई थी, जिसमें राखी सावंत आतीं।

    इसके बाद राकेश सावंत और राज खत्री ने पहले शैलेश से राखी के नाम पर 6 लाख रुपये लिए और बाद में उन्हें 7 लाख का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया था। लेकिन शैलेश जब चेक भुनाने ले गए तब पता चला कि इस पर साइन नकली हैं। यहां तक कि एग्रीमेंट पर भी साइन नकली थे, इसलिए एग्रीमेंट भी सही नहीं माना गया। इसके बाद शैलेश को राखी सावंत, राकेश और राज खत्री पर एफआईआर दर्ज कराई।