ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म पूरी करने के लिए सतीश कौशिक ने की परेश रावल की तारीफ!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
साल 2020 बॉलीवुड के लिए कई टैलेंटेड लोगों को खोने का साल रहा। यंग सुशांत सिंह राजपूत और एक्टिंग के आइकॉन इरफान खान के साथ ही स्क्रीन पर नज़रें बांध लेने वाले वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जहां सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ और इरफान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ पिछले साल दर्शकों के सामने आ चुकीं, वहीं ऋषि कपूर साहब की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का काम लॉकडाउन शुरू होने के कारण अटक गया था। इस बात को लेकर पसोपेश था कि लॉकडाउन के बीच कपूर साहब के निधन के बाद अब इस फिल्म का क्या होगा।
Sharmaji Namkeen dedicated to Rishiji. His last film as an actor. Great of @SirPareshRawal to take on charge to play his role now. It is a great tribute paid to an actor by an actor. We miss u Chintuji 🙏🙏 @HoneyTrehan#hiteshbhatia@FarOutAkhtar@ritesh_sid@iamjuhichawlapic.twitter.com/JUIfgdKEmC
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 5, 2021
फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि इस फिल्म का शूट दोबारा शुरू हो गया है। हाल ही में फिल्म की कास्ट से सतीश कौशिक और परेश रावल ने दिल्ली एनसीआर में फिल्म का शूट शुरू किया। पहले परेश रावल फिल्म में नहीं थे, लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके बचे हुए हिस्सों को वो शूट कर रहे हैं। सतीश शाह ने आज ट्विटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘शरमजी नमकीन ऋषिजी को समर्पित। बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म। परेश रावल ने अब उनके किरदार को निभाने का चार्ज लेकर ग्रेट काम किया है। ये एक एक्टर का दूसरे एक्टर को ट्रिब्यूट है। हम आपको मिस कर रहे हैं चिंटूजी’! फिल्म की रिलीज़ डेट 4 सितंबर 2021 रखी गई है, और ये देखना दिलचस्प होगा कि ऋषि कपूर के किरदार को परेश रावल ने किस तरह से निभाया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें