विदेशी प्रोडक्शन हाउस बनाएगा सोनू सूद की बायोपिक?

    विदेशी प्रोडक्शन हाउस बनाएगा सोनू सूद की बायोपिक?

    विदेशी प्रोडक्शन हाउस बनाएगा सोनू सूद की बायोपिक?

    आज की तारीख में मसीहा बन चुके सोनू सूद अगर ये कहते हैं कि वो मसीहा नहीं हैं तो ये उनकी दरियादिली है। फिल्मों के विलेन सोनू रियल लाइफ में एक बड़े हीरो माने जा रहे हैं। अब अगर उन पर बायोपिक बनती भी है तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं है। कई विदेशी प्रोडक्शन हाउस इसके लिए उनके साथ संपर्क में भी हैं।

    सोनू ने पीपिंगमून से बात करते हुए कहा, ''तमाम प्रोडक्शन हाउस ने मुझे अप्रोच किया। मुझे पता है कि उन दृश्यों को दोबारा रिक्रिएट करना मुश्किल होगा लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग देखें कि असलियत में क्या हुआ था।''

    सोनू ने साल 2021 को लेकर भी बातें कीं। उन्होंने बताया कि देश में तीन चीजों की जरूरत बढ़ रही है। रोजगार, दवाई और शिक्षा। सोनू छात्रों को पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। उन्होंने ई-रिक्शा सर्विस भी शुरू की है ताकि स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू हो सके। इतना ही नहीं सोनू अपने हाथ वहां भी बढ़ा रहे हैं जहां तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत है, फिर चाहे ये सर्जरी हो या एक्सीडेंट।

    सोनू के बारे में पिछले दिनों खबर आई थी कि वो अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वैसे क्या आपको भी सोनू सूद की बायोपिक का इंतजार है?