फोर मोर शॉट्स प्लीज की कास्ट ने शुरू की तीसरे सीजन की शूटिंग, कीर्ति कुल्हारी ने शेयर की तस्वीरें
फोर मोर शॉट्स प्लीज की कास्ट ने शुरू की तीसरे सीजन की शूटिंग
![फोर मोर शॉट्स प्लीज की कास्ट ने शुरू की तीसरे सीजन की शूटिंग, कीर्ति कुल्हारी ने शेयर की तस्वीरें फोर मोर शॉट्स प्लीज की कास्ट ने शुरू की तीसरे सीजन की शूटिंग, कीर्ति कुल्हारी ने शेयर की तस्वीरें](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2021-1/ca431a34-dbde-4977-b48c-2ef32a959d61.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
साल 2019 में रिलीज़ हुई अमेज़न सीरीज '4 मोर शॉट्स प्लीज' को ऑडियंस से खूब प्यार मिला था। कीर्ति कुल्हारी, मानवी गाग्रू, सायानी गुप्ता और बानी जे की परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया था। उन्होंने हाल में इसके तीसरे सीजन की शूटिग शुरू कर दी है। कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है जिसमें इन सभी एक्ट्रेस को के साथ देखा जा सकता है। चारो एक्ट्रेस सीजन 3 की तैयारी के लिए मिली थी।
कीर्ति ने एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए कुछ तस्वीरे शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इसके तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है।
पिछले दोनों सीजन की सफलता के बाद इस तीसरे सीजन से फैंस को बेहद उम्मीदें है। इस सीरीज को एक्ट्रेस तनिषा चटर्जी इस सीरीज को डायरेक्ट कर रही हैं। इससे पहले दोनों सीजन अनु मेनन और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किये थे। अब नए डायरेक्टर की वजह से क्या नया होता है ये देखने में मजा आने वाला है।