कवर गाने से लेकर ऑरिजनल सॉन्ग बनाने तक, ऐसी है छवि प्रधान की कहानी

    कवर गाने से लेकर ऑरिजनल सॉन्ग बनाने तक, ऐसी है छवि प्रधान की कहानी

    कवर गाने से लेकर ऑरिजनल सॉन्ग बनाने तक, ऐसी है छवि प्रधान की कहानी

    सोशल मीडिया हर तरह के टैलेंट को उभरने का पूरा देता है। ऐसा ही एक टैलेंट है सिंगर छवि प्रधान। जिनका हाल ही में ऑरिजनल गाना आया है- रहलो न तुम। जहां लॉकडाउन में तमाम लोगों में निराशा छा रही थी, वहीं छवि ने इसे अवसर के तौर पर लिया। यूट्यूब पर कवर गाकर छाई रहने वाली छवि ने खुद एक गाना तैयार किया और गाकर रिकॉर्ड कर लिया। और जैसे ही अनलॉक को प्रोसेस शुरु हुआ उन्होंने इस गाने की वीडियो भी बनवा लिया है। आज उनके फैंस इस गाने को काफी प्यार दे रहे हैं।

    छवि बताती है, ''मैंने दो तीन और गाने लिखे थे लेकिन मुझे लगा कि ये गाना लोगों को ज्यादा पसंद आएगा और हमने दो महीने के अंदर ये गाना पूरा किया है।''


    कवर गाने से लेकर ऑरिजनल सॉन्ग बनाने तक, ऐसी है छवि प्रधान की कहानी

    कैसे हुई शुरुआत?
    छवि ने 20 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और वो एक ड्रमर भी थीं। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के दिनों में गाना शुरू कर दिया था और यूट्यूब पर कवर डालना भी शुरू किया। छवि का ये सिलसिला 9 से 5 की जॉब में चलता रहा। लेकिन उन्होंने पूरी तरह सिंगिंग को ही अपना प्रोफेशन बनाने के बारे में सोचा। वो सिर्फ यूट्यूब में गाने की वीडियोज नहीं डालती हैं बल्कि शोज भी करती हैं।

    यूट्यूब पर कैसे छा गईं?
    छवि एक पंजाबी गाने सखियां के गाने से काफी फेमस हुईं। उनका ये गाना यूट्यूब पर वायरल हुआ और आज की तारीख में ये 1 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। इस गाने को गाने का आइडिया उनकी मम्मी का था। कवर गाने के साथ साथ अब उन्होंने अपने खुद के गानों का आगाज कर दिया है। सिंगर ने बताया, ''आने वाले समय में मैं पॉप और फंकी किस्म के गाने भी लेकर आऊंगी। जो प्यार और जुदाई से हटकर होंगे। इसमें एक अलग फ्लेवर मिलेगा।''

    कवर गाने से लेकर ऑरिजनल सॉन्ग बनाने तक, ऐसी है छवि प्रधान की कहानी

    किससे मिली प्रेरणा?
    छवि से जब पूछा गया कि जब इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की इतनी बहस चल रही है तो कैसे आगे बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके भाई हैं। उनके भाई से ही उन्हें हिम्मत मिलती है। वह उन्हें देखती थीं कि कैसे उनके भाई ऑफिस भी संभालते थे और अपना बैंड भी। उन्होंने ही छवि के पहले ऑरिजन्ल सॉन्ग में काफी मदद की है।