रामगोपाल वर्मा को FWICE ने किया बैन, वर्कर्स और टेक्निशियन्स के 1.25 करोड़ न देने का आरोप!

    रामगोपाल वर्मा को FWICE ने किया बैन

    रामगोपाल वर्मा को FWICE ने किया बैन, वर्कर्स और टेक्निशियन्स के 1.25 करोड़ न देने का आरोप!

    बॉलीवुड को ‘सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘कंपनी’ जैसी कई आइकॉनिक फिल्में देने वाले डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा पिछले कुछ सालों से एक आइकॉन से ज़्यादा, विवादित नाम बन गए हैं। चाहे उनकी एडल्ट किस्म की फिल्में हों या फिर विवादित बयान, रामू फिल्मों से ज़्यादा विवादों के लिए चर्चा में रहे हैं। इधर उनके नाम अब एक नया विवाद जुड़ गया है। कभी इंडस्ट्री के टॉप फिल्म मेकर्स में गिने जाने वाले रामगोपाल वर्मा के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोयीज़ (FWICE) ने फरमान जारी किया है कि उनकी 32 यूनियन्स में से कोई भी अब भविष्य में उनके साथ काम नहीं करेगा।

    रामू पर आरोप है कि उन्होने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े आर्टिस्ट, टेक्निशियन और वर्कर्स के 1.25 करोड़ रुपए की पेमेंट नहीं की है। FWICE के पदाधिकारियों के मुताबिक इस मामले में रामू को पहले भी नोटिस भेजा गया था, मगर उन्होने न ही नोटिस का जवाब दिया और न ही ये पेमेंट क्लियर की। रामू को 17 सितंबर 2020 को FWICE का एक लेटर मिला था जिसमें टेक्निशियन्स और उनके बकाया पेमेंट की डिटेल्स थीं, जिसे उन्हें क्लियर करना था। इससे पहले भी संगठन ने रामू को कई लेटर भेजे थे, हालांकि फिल्म मेकर ने लेटर्स की डेलीवरी लेने से इनकार कर दिया था।