अमीषा पटेल के नाम जारी हुआ वारंट, 32 लाख के चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने लिया फैसला!
अमीषा पटेल के नाम जारी हुआ वारंट
पिछले कई सालों से सिनेमा-स्क्रीन्स से दूर चल रहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हाल ही में काफी चर्चा में थीं जब अनाउंस हुआ कि वो एक बार फिर से ‘सकीना’ के अपने आइकॉनिक किरदार में लौटने जा रही हैं और 2001 में आई ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर’ का रीमेक बनने जा रहा है। अमीषा का भौकाल अभी दोबारा से टाइट हो ही रहा था कि अब वो एक पंगे में पड़ गई हैं। भोपाल के एक कोर्ट ने अमीषा के नाम वारंट जारी कर दिया है। हालांकि, उनके लिए सुकून की बात ये है कि ये एक ज़मानती वारंट है। दरअसल, ये मामला चेक बाउंस केस से जुड़ा है।
कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि अब अमीषा को इस मामले की सुनवाई के दौरान खुद फिजिकली कोर्ट में मौजूद रहना पड़ेगा। न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार यूटीएफ़ फिल्म्स ने अमीषा पर ये केस फाइल किया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए कम्पनी से पैसे उधार लिए थे और पैसे लौटाने के नाम पर उन्होंने जो दो चेक दिए वो बाउंस हो गए। चेक बाउंस का ये मामला 32.25 लाख रूपए से सम्बंधित है। बता दें, हाल ही में, ‘ग़दर’ एक्टर सनी देओल और डायरेक्टर अनिल शमा ने, पहली फिल्म के 20 साल बाद इसका सीक्वल ‘ग़दर 2’ अनाउंस किया था।
दशहरा के शुभ मौके पर सनी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “दो दशक के बाद आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ”। फिल्म की कास्ट भी सेम ही होगी, जहां सनी देओल अपने किरदार तारा सिंह में नज़र आएंगे, वहीं अमीषा पटेल भी सकीना ही बनेंगी। 2001 में सनी के बेटे बने, डायरेक्टर अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा, इस बार भी ‘जीते’ के किरदार में ही होंगे। इस बीच अमीषा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।