गजराज राव: वो एक्टर जो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का असली स्टार है !

    गजराज राव: वो एक्टर जो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का असली स्टार है !

    कुछ 50 साल की उम्र के आसपास का व्यक्ति जब अपनी पत्नी की तरफ देखकर मुस्कुराता है और उसके कहने पर डांस करने उतर पड़ता है। और एक बेहद संजीदा सिचुएशन में पड़ी, परेशान होती अपनी पत्नी का मूड ठीक करने के लिए कार निकाल कर ऐसे ही बेमकसद ड्राइव पर चल देता है। तब हमें सिनेमा स्क्रीन पर ये सीन बेहद खूबसूरत लगता है। ये सीन है आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का। 

    फिल्म में उनकी मम्मी का रोल निभाया है नीना गुप्ता ने और उनके पापा के किरदार में हैं गजराज राव। ‘बधाई हो’ को आयुष्मान खुराना की फिल्म कहना शायद इसलिए भी सुविधाजनक है क्योंकि फिल्म के सभी एक्टर्स में सबसे पॉपुलर नाम उनका ही है। लेकिन अगर ईमानदारी से फिल्म को तौला जाए, तो ‘बधाई हो’ के हीरो असल में गजराज राव हैं। गजराज राव पिछले 25 सालों से बॉलीवुड में हैं। ये नाम सुनकर आपको एकाएक शायद कोई चेहरा न याद आए, लेकिन जब आप गजराज के चेहरा देखते हैं, तो याद आता है कि अरे इस आदमी को तो बहुत बार स्क्रीन पर देखा है। 

    ‘बधाई हो’ फिल्म में आयुष्मान के पापा बने गजराज राव सभी के फेवरेट बन गए हैं। गजराज ने जिस तरह पिता का किरदार निभाया है, वो अपने आप में एक मिसाल है। वो नॉर्मल ऑनस्क्रीन पिता की तरह खडूस नहीं हैं। और न ही एकदम इतने कूल हैं कि आपको उनपर विश्वास न हो। मतलब अगर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के हिसाब से देखें तो वो न अमरीश पुरी हैं और न ही अनुपम खेर। वो इन दोनों छोर के बीच में कहीं हैं, जहां अक्सर हमारे अपने पापा होते हैं। यही गजराज के किरदार को विश्वसनीय बनाता है। 

    अपने परिवार के हर सदस्य के साथ उनका रिश्ता, अपने आप में एक केमिस्ट्री है। चाहे वो बड़ा बेटा हो या छोटा बेटा, मां हो या बीवी। इस केमिस्ट्री को गजराज राव की एक्टिंग ने जिस खूबसूरती से पर्दे पर जिंदा किया, वो सहज ही दर्शकों के दिल में उतर गया। यही वजह है कि ‘बधाई हो’ देख कर हॉल से निकलने वाले दर्शक गजराज के फैन होकर लौट रहे हैं।