गणपत: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर फिल्म 2090 पर होगी बेस्ड, ऐसी होगी कहानी

    गणपत: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर फिल्म 2090 पर होगी बेस्ड

    गणपत: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर फिल्म 2090 पर होगी बेस्ड, ऐसी होगी कहानी

    टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने एक साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों की पहली फिल्म हो या इनकी बीच की केमिस्ट्री, ऑडियंस ने इन्हें खूब पसंद किया। अब ये जोड़ी सालों बाद ‘गणपत’ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। गणपत एक शानदार फिल्म होने वाली है जिसकी रिलीज़ डेट पिछले दिनों ही अनाउंस की गई है। वहीं अब गणपत की कहानी को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा है है कि ये फिल्म आज के समय से कई गुणा आगे साल 2090 पर बेस्ड होगी।


    इस बारे में सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है-‘फिल्म के बारे में कहा जाता है कि इसे वर्ष 2090 में सेट किया जाएगा। इसमें एक डायस्टोपियन सेटअप होगा, जो युद्धों या ऐसी अन्य आपदाओं से तबाह हुई दुनिया को दिखाएगा। निर्देशक विकास बहल ने बहुत मेहनत की है और निर्माताओं ने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा समर्थन दिया है कि फिल्म में दिखाया गया भविष्य का युग दर्शकों की सांसें रोक लेगा और फिल्म की यूएसपी में से एक के रूप में उभरेगा।'

    फिल्म के बारे में बताया जा रहा  है कि एक्टर्स अगले महीने यानी सितंबर को ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे। लेकिन टाइगर श्रॉफ इन दिनों ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में बिजी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर 2021 से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं इस फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होगी।