गंगूबाई काठियावाड़ी: आलिया को कोरोना होने से मेकर्स को हुआ आर्थिक नुकसान

    गंगूबाई काठियावाड़ी: आलिया को कोरोना होने से मेकर्स को हुआ आर्थिक नुकसान

    गंगूबाई काठियावाड़ी: आलिया को कोरोना होने से मेकर्स को हुआ आर्थिक नुकसान

    आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है। लेकिन बार बार किसी न किसी वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी होने में देरी हो रही है। पहले कोरोना वायरस की वजह से फिल्म का काम देर से शुरू हुआ और फिर संजय लीला भंसाली को कोरोना। और अब आलिया भट्ट कोरोना की चपेट में आ गई हैं जिसकी वजह से फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग फिर से रुक गई है। इससे मेकर्स को खूब नुकसान भी उठाना पड़ गया है।

    संजय लीला भंसाली कोरोना से ठीक होने के बाद तुरंत काम पर लौट गए थे। सेट पर कोविड नियमों का खास पालन किया गया। सिर्फ आखिरी दिन की शूटिंग खत्म करनी थी लेकिन उसी बीच आलिया को कोरोना हो गया और फिल्म रोक दी गई। स्पॉटबॉय को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया -यह प्रोजेक्ट के लिए एक बहुत बड़ा वित्तीय और भावनात्मक झटका है। संजय सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए किसी तरह से शूटिंग कर रहे थे।“

    गंगूबाई काठियावाड़ी: आलिया को कोरोना होने से मेकर्स को हुआ आर्थिक नुकसान

    आगे कहा- ‘उनके(संजय लीला भंसाली) क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद उन्होंने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी थी। वो शूटिंग खत्म करने ही वाले थे कि आलिया की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। एक दिन की शूटिंग बाकी थी। अब डायरेक्टर को उस एक दिन की शूटिंग के लिए वापस  160 मेंबर को इक्कठा करना होगा।’


    बता दें, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। वहीं ये पहला मौका है जब संजय लीला भंसाली और आलिया एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। ये देश की पहली कोठेवाली महिला की कहानी है। इस फिल्म को जयंतीलाल गडा के साथ मिलकर खुद संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।