गौहर खान ने खास अंदाज़ में किया कथित बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार को बर्थडे विश, देखिये तस्वीरें
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
गौहर खान और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की शादी की खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई है। पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दोनों अगले महीने यानी नवम्बर में निकाह पढ़ सकते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। अब इसी बीच गौहर ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में कथित बॉयफ्रेंड ज़ैद को उनके जन्मदिन की बधाई दी है।
गौहर ने ज़ैद के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इन तस्वीरों में पीछे बलूंस भी देखे जा सकते हैं। मतलब पूरी तैयारी के साथ गौहर ने ज़ैद का जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
बता दें, पिछले दिनों ज़ैद के पिता और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने दोनों के रिश्ते मंज़ूरी दे दी। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में साफ़ किया था कि वो गौहर से मिल चुके हैं और उन्हें इस रिश्ते से कोई शिकयत नहीं। जब दोनीं चाहेंगे इनकी शादी कर दी जाएगी। ऐसे में खबरें थीं कि गौहर और ज़ैद अगले महीने नवंबर में अपनी निकाह प्लान कर रहे हैं। इसमें परिवार और कुछ बेहद खास दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि, दोनों की शादी की खबर को लेकर कोई और जानकरी नहीं है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें