शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी ने बॉलीवुड के इन स्टार्स के घर को और खूबसूरत बना दिया !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
जहां बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों को लेकर देश-विदेश में पॉपुलर हैं। तो वहीं उनकी पत्नी गौरी खान भी किसी से कम नहीं है। ये तो हम सभी जानते ही हैं कि गौरी एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। मुंबई में उनका खुद का एक स्टोर भी है। साथ ही गौरी ने कम ही वक़्त में इस फील्ड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्रिटीज है जिनके घर को सजाने की जिम्मेदारी गौरी ने उठाई और उनके घर की डेकोरेट और खूबसूरत बना दिया।
ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिनके घर को गौरी ने सजाया -
- 1/19
जैकलीन के इस कार्नर को गौरी ने घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा बना दिया !
- 2/19
सिद्धार्थ मल्होत्रा
गौरी खान ने हाल में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर को भी खूबसूरत बनाया ! सिड ने खुद इस बात की जानकारी पाने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर पोस्ट करके दी !
- 3/19
जैकलीन भी अपने इस खूबसूरत घर को देख कर काफी खुश हैं !~
- 4/19
अब ये जैकलीन की सबसे फेवरेट जगह है !
- 5/19
कुछ समय पहले गौरी ने रणबीर कपूर के इस घर को भी न्य लुक दिया था !
- 6/19
गौरी ने रणबीर के घर को और खूबसूरत बना दिया था !
- 7/19
गौरी ने ही करण के इस छत को डिजाईन किय था !
- 8/19
करण जौहर की छत की तस्वीरे हैं !
- 9/19
गौरी ने ही सब सजाया है !
- 10/19
गौरी ने करण के दोनों बच्चों के लिए ये छोटा सा आशियाना भी डिजाईन किया था !
- 11/19
करण के बच्चों का रूम !
- 12/19
करण के बच्चों का घर
- 13/19
गौरी और शाहरुख़ का मन्नत !
- 14/19
गौरी ने अपना घर भी खुद डिजाईन किया है !
- 15/19
ये शाहरुख़ का वर्क प्लेस है, जिसे गौरी ने सजाया है !
- 16/19
गौरी ने अपने घर में इस खास सजावट से चार चाँद लगा दिए !
- 17/19
वरुण धवन के लिए ये सजावट गौरी ने की थी !
- 18/19
ये वरुण धवन का नया घर है..इसे भी गौरी खान ने डिजाईन किया है !
- 19/19
बेस्ट फ्रेंड सुजैन का घर भी गौरी ने ही सजाया था !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें