फिल्म 'गोलमाल अगेन' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस बार फिल्म में दिखेगा मैजिक !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। गोलमाल सीरीज की ये चौथी फिल्म है जिसे रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर में आपको पुराने किरदारों के साथ इसकी पिछली फिल्मों के सीन्स ज़रूर याद आ जायेंगे। जिसे फिर से देखना मज़ेदार होगा।
फिल्म में अजय देवगन, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुनाल खेमू और एक्ट्रेसेज़ में तब्बू और परिणीती चोपड़ा ने एंट्री ली है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि फिल्म में मैजिक जैसा कुछ होने वाला है, जो हमारी उत्सुकता और बढ़ा रहा है।
ट्रेलर देख कर पता लगा सकते हैं कि फिल्म में अजय तब्बू के साथ नहीं बल्कि परिणीति के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे।
ट्रेलर में रोहित शेट्टी का टच भी दिख रहा है, गाड़ियों के साथ खूबसूरत लोकेशन देखने को मिल रही है। और ट्रेलर देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म धांसू होगी।
फिल्म को रोहित शेट्टी ने की डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म दीवाली के पास 20 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
देखिये ट्रेलर-
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें