गोविंदा को आई सरोज खान की याद, वीडियो शेयर कर सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा

    गोविंदा को आई सरोज खान की याद, वीडियो शेयर कर सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा

    गोविंदा को आई सरोज खान की याद, वीडियो शेयर कर सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा

    कोरियोग्राफ सरोज खान आज इस दुनिया में नहीं रही। सांस लेने की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। सरोज खान की डेथ के बाद बॉलीवुड जगत के सितारे माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, करीना कपूर समेत कई सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। अब सरोज खान के सबसे चहेते गोविंदा ने उन्हें एक वीडियो शेयर कर याद किया है।


     गोविंदा ने अपने वीडियो में सरोज खान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सरोज खान के साथ अपनी पहली मुलाकात भी याद की जब वो डांस सीखने के लिए उनके पास गए थे। गोविंदा कहते हैं कि वो आज भी सरोज जी के साथ अपनी पहली मुलाकात नहीं भूले हैं। जब उन्होंने कहा था कि वो उनसे डांस सीखना चाहते हैं। लेकिन पैसे नहीं है। तब सरोज खान ने जवाब दिया था कि जब पैसे हो तो दे देना। उकसे बाद गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डांसर बन गए।

    बता दें, सरोज खान ने 40 साल से भी ज्यादा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। आज उनके नाम 2000 भी ज्यादा कोरियोग्राफ गाने हैं। उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर फिल्म 1982 में  हीरो से की और उनकी आखिरी फिल्म कलंक थी जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने को कोरियोग्राफ किया था। सरोज खान ने फिल्म देवदास का 'डोला रे डोला', तेजाब फिल्म का 'एक दो तीन', चांदनी फिल्म के गाने जैसे कई गानों को कोरियोग्राफ किया। उन्हें 3 बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका था। अब सरोज खान हमारे बीच नहीं रही।