इस वजह से कभी गोविंदा जैसा बनना चाहते थे सलमान खान !

    इस वजह से कभी गोविंदा जैसा बनना चाहते थे सलमान खान !

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कोई न कोई नया एक्टर अपना डेब्यू करता है। हमें कुछ पसंद तो कुछ बहुत पसंद आते हैं। कोई अच्छा दिखता है। किसी की एक्टिंग में सच्चाई है। तो कोई नाचता अच्छा है। लेकिन जब ये सभी क्वालिटी किसी एक कलाकार में हो तो उसे गोविंदा कहा जाता है। एक ऐसा हीरो जो हर काम में परफेक्ट है। गोविंदा ने 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में आने की ठान ली थी। लेकिन इन्हें रिजेक्ट करने वाले बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस को क्या ही पता था कि ये एक दिन कई दिग्गज कलाकारों पर भारी पड़ेगा।

    जब सलमान ने जताई थी गोविंदा जैसे बनने की चाहत

    सलमान खान आज के सबसे बड़े स्टार हैं। बहुत से नए कलाकार इनके जैसा बनना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक़्त ऐसा था जब सलमान खुद गोविंदा जैसा एक्टर बनना चाहते थे। कुछ साल पहले अपने एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था जब उनकी मुलाकात गोविंदा किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इस दौरान सलमान उनकी एक्टिंग के अलावा उनके स्वाभाव से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सोच लिया था कि गोविंदा जैसा वो थोड़ा सा भी बन जाये तो उनकी लाइफ सफल हो जाये। उनके लिए दिलीप कुमार के बाद गोविंदा ही थे जिनके वो फैन थे और उन्हें अपना आइडल मानते थे।

    एक समय में 40 फ़िल्में की थी साइन

    इस वजह से कभी गोविंदा जैसा बनना चाहते थे सलमान खान !

    कई बार रिजेक्ट होने के बाद गोविंदा फिल्म इल्जाम से फिल्मों में कदम रख चुके थे। जिसके रिलीज़ होने के बाद ही गोविंदा सुपरस्टार बन गए। उनकी बेमिसाल एक्टिंग, लाजवाब डांस और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें फिल्म मेकर्स की पहली पंसद बना दिया। वो उन चुनिन्दा एक्टर्स में से एक थे जो करीब 12 तरह से एक ही डायलॉग को बोल सकते हैं। वो दौर था 1985 का जब जून और जुलाई महीने के बीच गोविंदा ने 40 फ़िल्में साइन की थी। ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड था।