गोविंदा को ‘ग़दर’ की कहानी सुनकर लग गया था डर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कई एक्ट्रेसेज़ को सुनाई थी कहानी!

    गोविंदा को ‘ग़दर’ की कहानी सुनकर लग गया था डर

    गोविंदा को ‘ग़दर’ की कहानी सुनकर लग गया था डर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कई एक्ट्रेसेज़ को सुनाई थी कहानी!

    सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ ने रिलीज़ के समय जो भौकाल बनाया था उसके किससे आज भी शानदार लगते हैं। अमीषा पटेल के साथ उनकी रोमांटिक कहानी हो या फिर पाकिस्तान में जा कर हैण्डपम्प उखाड़ना, ‘ग़दर’ की एक-एक चीज़ को फैन्स आजतक सेलिब्रेट करते हैं। मंगलवार को, डायरेक्टर अनिल शर्मा के इस शानदार शाहकार को रिलीज़ हुए 20 साल पूरे हो गए और फैन्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर खूब ग़दर काटा।

    सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी तो हमेशा ही आइकॉनिक रहेगी, लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स भी थीं कि ‘ग़दर’ के लिए ओरिजिनल चॉइस गोविंदा और काजोल थे। इस खबर पर बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि तारा सिंह के किरदार के लिए गोविंदा को फाइनल नहीं किया गया था, हालांकि उन्होंने गोविंदा को कहानी सुनाई ज़रूर थी।

    बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया, “गोविंदा को ग़दर – एक प्रेम कथा के लिए कभी साइन नहीं किया गया था। मैं उन्हें ‘महाराजा’ (1998) पर डायरेक्ट कर रहा था। तब मैंने ‘ग़दर – एक प्रेम कथा’ की कहानी गोविंदा को सुनाई थी। तो ऐसा नहीं था कि मैंने उनको कास्ट किया था। बल्कि वो तो ‘ग़दर – एक प्रेम कथा’ की कहानी सुनकर डर गए थे”।

    अनिल शर्मा ने बताया की गोविंदा को यह डाउट था कि कोई इतनी बड़ी स्केल की फिल्म कैसे बना पाएगा। उन्होंने बताया, “ये वो दौर था जब पाकिस्तान रीक्रिएट करना का कोई तरीका नहीं था। किसी ने इस तरह की कोशिश नहीं की थी। इसलिए सनी देओल हमेशा से पहली चॉइस थे”।

    उन्होंने यह भी बताया कि सकीना के रोल के लिए उन्होंने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच किया था, लेकिन कोई बात नहीं बनी और आख़िरकार अमीषा पटेल को लिया गया।