कोरोनावायरस के खतरे के बीच गुल पनाग के पाइलेट पति लोगों को विदेश से ला रहे हैं वापस

    कोरोनावायरस के खतरे के बीच गुल पनाग के पति उड़ा रहे प्लेन

    कोरोनावायरस के खतरे के बीच गुल पनाग के पाइलेट पति लोगों को विदेश से ला रहे हैं वापस

    कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। पीएम मोदी ने इसलिए 21 दिन के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड भी स्टार्स सभी को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन गुल पनाग ने अपनी स्टोरी बताते हुए कहा कि वो तो घर पर हैं लेकि इस खतरे के बीच उनके पति को रोज घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

    उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, ''कोई दूसरा रास्ता नहीं है करना ही पड़ेगा।'' एक दूसरे यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन पनाग ने उसे तुरंत चुप करा दिया। यूजर ने कहा कि आप को प्रीविलेज्ड लोग हैं, यानी जिसके पास सब सुख सविधा है। इस पर उन्होंने कहा, ''वाकई में? तुम ट्विटर पर हो। जब मैं टाइप कर रही हूं तो मेरे पति प्लेन उड़ा कर लोगों को वापस ला रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन नहीं है और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना पड़ता है। क्योंकि ये जरूरी सर्विस है। आज रात तक।''

    एक अन्य यूजर ने जब उनसे उनकी सलामती के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वैसे तो 14 दिनों के क्वारेंटाइन में रहना चाहिए। लेकिन उन्होंने मिडिल ईस्ट से एक फ्लाइट उड़ाई थी लेकिन कोई क्वारेंटाइन नहीं नॉर्मल वर्क कर रहे हैं।''

    हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब अपने पति को वो अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह क्वारेंटाइन करने की कोशिश करेंगी। देशभर में जरूरतमंद सर्विस के लिए तमाम लोगों को मजबूरन बाहर निकलना पड़ रहा है और काम पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में उनके लिए हमेशा ही खतरा बना हुआ है।