'गुलाबो सिताबो' की प्राइम पर रिलीज़ से भड़के फिल्म थिएटर वाले, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने दिया ये जवाब!

    'गुलाबो सिताबो' की प्राइम पर रिलीज़ से भड़के फिल्म थिएटर वाले

    'गुलाबो सिताबो' की प्राइम पर रिलीज़ से भड़के फिल्म थिएटर वाले, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने दिया ये जवाब!

    अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने की खबर से फिल्मी फैन्स बहुत खुश हैं। और उनकी ये ख़ुशी शुक्रवार सुबह दुगुनी हो गई जब खबर आई कि विद्या बालन की खूब इंतजारित फिल्म ‘शकुंतला देवी’ भही प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है। जहाँ फैन्स इस बार से बहुत खुश हैं वहीं एक मशहूर सिनेमा हॉल चेन को इस बात से नाराजगी हो गई है। आईनॉक्स (INOX) की तरफ से गुरुवार को जारी एक बयान में बिना कहे ‘गुलाबो सिताबो’ की ऑनलाइन रिलीज़ से नाराजगी जताई गई।

    इस स्टेटमेंट में कहा गया कि अगर इसी तरह सभी फिल्म मेकर्स अपनी फ़िल्मे OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करेंगे, तो इतने खर्चे के बाद बने इन शानदार फिल्म थिएटर्स, उन्हें चलाने वालों और उनमें काम करने वालों का क्या होगा! इस स्टेटमेंट के जवाब में फिल्म प्रोड्यूसर्स की संस्था ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया’ ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो फिल्मों को थिएटर में रिलीज़ किए जाने का ही समर्थन करते हैं, लेकिन रिलीज़ टलने से प्रोड्यूसर्स को हो रहे नुक्सान को देखते हुए फ़िलहाल यही सही तरीका है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में थिएटर चेन मालिकों को प्रोड्यूसर्स पर नाराजगी दिखाने की बजाय उनकी मजबूरी समझनी चाहिए।

    बात तो दोनों तरफ की सही है, लेकिन जबतक सिनेमा हॉल नहीं खुलते तबतक तो शायद यही हाल रहेंगे। ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शकुंतला देवी’ के अलावा जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’, ईशान खट्टर-अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’ और अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के भी OTT पर रिलीज़ होने की खबरें सामने आ रही हैं।