'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैसले से खुश नहीं हैं आयुष्मान खुराना?

    'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैसले से खुश नहीं हैं आयुष्मान खुराना?

    'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर होगी रिलीज, फैसले से खुश नहीं हैं आयुष्मान खुराना?

    लॉकडाउन के बाद फिल्मों का एक के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का सिलसिला चालू हो गया है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो भी डिजिटली रिलीज होगी। मेकर्स ने तो ये फैसला ले लिया है लेकिन क्या एक्टर्स की इसमें अलग राय थी? क्या वो फिल्म को थियेटर पर रिलीज करवाना चाहते थे?

    स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक तो ऐसा ही लगता है। रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, ''प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी और डायररेक्टर शूजीत सरकार ने गुलाबो सिताबो को डिजिटली रिलीज करने का फैसला किया है और ये फाइनल हो चुका है। कोरोनावायरस के चलते ये बिजनेस का फैसला लेना पड़ा। हालांकि ये सबकी सहमति से नहीं लिया गया है। हमने सुना है कि एक्टर्स इसे बड़ी स्क्रीन पर रिलीज करवाना चाहते थे लेकिन स्थितियां तेजी से बदलती जा रही हैं। जाहिर है आयुष्मान की अपनी अलग राय थी।''

    सोर्स ने आगे बताया, ''फिल्म में इंडियन सिनेमा के दो बड़े नाम हैं- अमिताभ और आयुष्मान। तो इसलिए हर कोई बड़ी स्क्रीन पर रिलीज की उम्मीद कर रहा था। लेकिन ये मुश्किल दौर है और अपने बिजनेस को भी बचाना है। मेकर्स को इतना बड़ा अमाउंट मिला था कि वो मना नहीं कर सके। ये उनकी मल्टीप्लेक्स फिल्म के लिए बड़ा प्राइज है और उन्हें ये इसलिए मिला क्योंकि इसमें आयुष्मान और अमिताभ हैं। कोई एक्टर इंटरनल बिजनेस के फैसले नहीं ले सकता है और वही यहां भी हुआ है भले ही उनकी राय अलग हो।''

    आयुष्मान और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में साथ आए हैं। ये एक मकान मालिक और किराएदार की नोकझोंक भरी कहानी है। फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।