'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी ने स्क्रिप्ट चोरी के आरोपों को बताया सरासर गलत!

    'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी का जवाब

    'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी ने स्क्रिप्ट चोरी के आरोपों को बताया सरासर गलत!

    अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ पर हाल ही में आरोप लगा था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई गई है। अब ‘गुलाबो सिताबो’ की राइटर जूही चतुर्वेदी ने सामने आकर इन आरोपों को गलत बताया है और कहा कि कि फिल्म उनका ओरिजिनल काम है। जूही ने ‘गुलाबो सिताबो’ की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं। जूही पर ये आरोप स्वर्गीय राइटर राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा ने लगाया था। अकीरा के वकील ने दावा किया था कि राजीव ने अपनी कहानी ‘सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर कॉन्टेस्ट’ में शेयर की थी, जिसमें जूही ज्यूरी मेंबर थीं और इसलिए उनके पास ये स्टोरी मौजूद थी।

    जूही ने कहा कि उन्होंने 2017 में अमिताभ बच्चन के साथ ‘चालाक बूढ़े’ का आईडिया शेयर किया था, जिन्होंने उनसे कहानी डेवलप करने को कहा था। जूही ने कहा, ‘मेरा मन इस मामले में साफ़ है और इस मामले के फैक्ट्स भी। गुलाबो सिताबो, मेरा ओरिजिनल काम है और मुझे इसपर गर्व है। मैंने इस फिल्म का आईडिया फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर के साथ 2017 में शेयर किया था। इसके बाद मैंने फिल्म के लिए कॉन्सेप्ट नोट मई 2018 में रजिस्टर करवाया था।’ जूही ने कहा कि उन्के पास कभी ये स्क्रिप्ट पहुंची ही नहीं जिसकी चोरी का इलज़ाम उनपर लगाया जा रहा है। जूही ने कहा कि इस विवाद पर सिनेस्तान और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने मई 2020 में सुनवाई की थी और उनके पक्ष में फैसला दिया था। जूही ने कहा, ‘आरोप लगाने वालों के तरफ से मेंटल हैरेसमेंट, अपमान भरे कमेन्ट और कॉन्फिडेंशियल नोटिस को लीक करना यही बताता है कि उन्हें अपने केस पर ही भरोसा नहीं है।’