'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर ने कहा- मेरा हॉलीवुड करियर शाहरुख़ खान की देन है !

    'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर ने कहा- मेरा हॉलीवुड करियर शाहरुख़ खान की देन है

    'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर ने कहा- मेरा हॉलीवुड करियर शाहरुख़ खान की देन है !

    बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ गुलशन ग्रोवर की कहानी असल मायनों में फर्श से अर्श तक पहुँचने वाली है। लड़कपन में गुलशन घर-घर जाकर डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे, आज वो बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने अपना एक संस्मरण लिखा है जिसका नाम ‘बैड मैन’ है। 

    इस किताब में उन्होंने अपने जीवन से जुड़े बहुत सारे छिपे हुए राज़ खोले हैं। लेकिन एक किस्सा ऐसा है जिसका ज़िक्र वो अपनी किताब में नहीं कर पाए। ये किस्सा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान से जुड़ा है, उन्होंने ही गुलशन को हॉलीवुड का सपना देखने का रास्ता दिखाया था।

    गुलशन याद करते हैं, ‘शाहरुख़ और मैं डायरेक्टर अज़ीज़ मिर्ज़ा की फिल्म ‘यस बॉस’ में काम कर रहे थे और इसी दौरान मेरे सेलेक्शन हॉलीवुड की एक फिल्म ‘सेकंड जंगल बुक: मोगली और बलू (1997) में मुख्य विलन के लिए हुआ। ये मेरे लिए हॉलीवुड आकर फिल्म साइन करने की फाइनल कॉल थी। मैं बहुत बड़ी कशमकश में था और इस ऑफर के लिए मना करने से पहले शाहरुख़ के पास गया। और उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ाई। शाहरुख़ ने ज़िद की कि मैं हॉलीवुड के लिए पहली फ्लाइट पकड़ लूँ।’

     फिल्म छोड़ने का सोच कर गुलशन के पाँव ठिठक गए, लेकिन तभी उनके बचाव एक लिए शाहरुख़ आगे आए। ‘मैं ये सोचकर डरा हुआ था कि ये फिल्म साइन करने के लिए डायरेक्टर मुझ पर केस कर देगा या नुकसान करने के लिए मेरी फीस काट लेगा। लेकिन शाहरुख़ ने कहा- तू जा, और अगार तेरे को किसी का फ़ोन आया भी तो तू आ कर मुझे बता देना। यहाँ की सिचुएशन मैं संभाल लूंगा। तू जा मेरे दोस्त, ये फिल्म साइन कर और हमें प्राउड फ़ील करवा’ गुलशन ने बताया।

    गुलशन जब फिल्म साइन करने के लिए अमेरिका पहुंचे तो वहां उन्हें एक और लड़ाई लड़नी पड़ी क्योंकि हर किसी को उनकी क्षमता पर यकीन नहीं था। गुलशन बताते हैं, ‘उन्होंने कहा कि मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा। मेरी जगह एक दूसरा एक्टर लिया गया लेकिन उसके साथ दो दिन शूट करने के बाद ही डायरेक्टर को विश्वास नहीं हुआ और उसे इस रोल के लिए बड़ी आँखों वाला सिर्फ एक इंडियन एक्टर चाहिए था। आख़िरकार मुझे वापिस बुलाया गया और उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।’

    गुलशन, हॉलीवुड का अपना सपना सच होने का सारा क्रेडिट शाहरुख़ को देते हैं।