गुंजन सक्सेना, खाली पीली, संदीप और पिंकी फरार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज? यहां जानिए

    गुंजन सक्सेना, खाली पीली, संदीप और पिंकी फरार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज?

    गुंजन सक्सेना, खाली पीली, संदीप और पिंकी फरार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगी रिलीज? यहां जानिए


    बॉलीवुड में फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन लॉकडाउन न खुलने की वजह से थियेटर बंद है। ऐसे में फिल्ममेकर्स के पास अब फिल्मों को डिजिटली रिलीज करने का ही ऑप्शन है। 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'खाली पीली' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्में भी रिलीज को तैयार हैं। इनके भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरें हैं।

    फिल्म गुंजन सक्सेना बनकर तैयार है और खाली पीली भी लगभग पूरी होने को है। ऐसे में स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन दोनों को फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अनेजम भी इस रेस मे हैं लेकिन खबर के मुताबिक नेटफ्लिक्स ये रेस जीतता दिखाई दे रहा है।

    रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''ज़ी ने एक समझदारी भरा फैसला किया है। इन फिल्मों को कबर्ड में रखने का कोई मतलब नहीं है, जब तक कि सिनेमा हॉल आधे या भरे नहीं खुल जाते। आप नहीं जानते कि स्थिति कब सुधरेगी।''

    'पिंकी फरार' पर अर्जुन का जवाब

    'पिंकी फरार' भी डिजिटली रिलीज होगी या नहीं इस पर अर्जुन कपूर ने पिंकविला से कहा, ''मैं अपनी किसी भी फिल्म को बेचने और खरीदने में शामिल नहीं हूं। मेरे निर्माता उस चीज के साथ ज्यादा जुड़े हुए हैं। ये कुछ फिल्मों के लिए एक रियेलिटी है जो शायद उस रास्ते को चुन सकती हैं। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता है।"

    हालांकि अर्जुन ने कुछ साफ नहीं किया फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी या नहीं। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को भी ओटीटी पर रिलीज करने की खबरें आईं लेकिन इस पर भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि रणवीर सिंह स्टार फिल्म 83 पर डायरेक्टर कबीर ने कहा कि वो इसे थियेटर पर ही रिलीज करेंगे।