गुरमीत चौधरी चाह कर भी कोरोना मरीजों की नहीं कर पा रहे मदद, लोगों से की ये अपील

    गुरमीत चौधरी चाह कर भी कोरोना मरीजों की नहीं कर पा रहे मदद

    गुरमीत चौधरी चाह कर भी कोरोना मरीजों की नहीं कर पा रहे मदद, लोगों से की ये अपील

    रामायण के राम का रोल करने वाले गुरमीत चौधरी ने सोनू सूद की तरह लोगों की मदद करने की ठान ली है। उन्होंने रविवार को पोस्ट शेयर कर कहा था कि लोग उनसे मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं। लेकिन अगले ही दिन गुरमीत ने एक और मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से दवाइयों और इंजेक्शन्स की कमी हो गई है। वो कुछ न कर पाने की वजह से लाचार भी महसूस कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने लोगों से मदद मांगी है और एक दूसरे की मदद के लिए आगे आने को कहा है।

    गुरमीत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''यह 48 घंटे के बाद से है जब से मैं सभी लोगों की मदद करने के लिए एक रोल पर हूं, जो जरूरतमंद हैं। हमारे आसपास रेमडेसिविर और टोकिलीजुमाब जैसे इंजेक्शन न होने पर जो कॉल आ रहे हैं, वह चौंकाने वाला, दुखद और निराशाजनक है। लोग अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए रो रहे हैं, 1 खुराक के लिए भी मदद मांग रहे हैं, इसका मतलब अपने प्रियजनों को बचाने के लिए उनके लिए बहुत होगा।''

    उन्होंने आगे लिखा, ''हर एक से और सभी से अनुरोध है कि कृपया आगे आएं और अपने संपर्क के जरिए लोगों की मदद करें।'' बता दें कि कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली और राजस्थान में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 1 मई तक जनता कर्फ्यू लगा हुआ है।