सोनू सूद की राह पर रामायण के 'राम' गुरमीत चौधरी, इस कठिन समय में जरूरतमंदों की करेंगे मदद

    सोनू सूद की राह पर रामायण के 'राम' गुरमीत चौधरी

    सोनू सूद की राह पर रामायण के 'राम' गुरमीत चौधरी, इस कठिन समय में जरूरतमंदों की करेंगे मदद

    पिछले साल सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने लॉकडाउन में लाखों लोगों को अपने घर पहुंचाया और आर्थिक सहायता भी की। तब से लेकर आज तक सोनू सूद लगातार मदद कर रहे हैं। एक बार फिर से कोरोना की लहर तेज हो गई है। रोजाना पूरे देश में लाखों की संख्या में कोरोना के केस आ रहे हैं।

    ऐसे में रामायण में राम का रोल करने वाले गुरमीत चौधरी भी इस बार सोनू सूद से प्रेरित हुए हैं। उन्होंने भी सोनू सूद की तरह इस कठिन समय में लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ''मैं इस मुश्किल घड़ी में हर एक की मदद करना चाहता हूं। प्लीज बिना किसी हिचकिचाहट के मुझ तक पहुंचिए। मैं जितना कर सकता हूं उतनी मदद करने की कोशिश करूंगा। सोनू सूद भाई मुझें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। मदद करके खुशी मिलेगी। प्लीज मजबूत रहिए और मास्क लगाइए।''

    गुरमीत ने कहा है कि इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा लोग उन तक मदद के लिए पहुंच सकें। सोनू सूद की बात करें तो उन्हें कोरोना हो गया है लेकिन उन्होंने भी कहा है कि वो क्वारंटाइन रहते हुए भी लोगों की मदद करते रहेंगे।