गुरमीत चौधरी ने बताया रामायण की शूटिंग के दौरान देबिना के दुपट्टे में लग गई थी आग, फिर ऐसे बची जान

    रामायण की शूटिंग के दौरान देबिना के दुपट्टे में लग गई थी आग

    गुरमीत चौधरी ने बताया रामायण की शूटिंग के दौरान देबिना के दुपट्टे में लग गई थी आग, फिर ऐसे बची जान

    रामानंद सागर की रामायण के बाद उनके बेटे आनंद सागर ने भी नए एक्टर्स के साथ साल 2008 में रामायण बने थी। इस सीरियल में गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी ने राम और सीता का किरदार निभाया था। खास बात ये है कि लॉकडाउन के बीच आनंद सागर की रामायण दंगल चैनल पर दिखाई जा रही है जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। अपने रामायण के दिनों को याद करते हुए लीड राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी ने हमारे साथ कुछ खास यादें शेयर की।

    गुरमीत चौधरी ने बताया रामायण की शूटिंग के दौरान देबिना के दुपट्टे में लग गई थी आग, फिर ऐसे बची जान

    गुरमीत ने अपने शूटिंग के समय के दिनों को याद करते हुए कहा ‘रामायण की शूटिंग के दौरान, मुझे लगभग 3-4 किलोग्राम वजन का एक मुकुट पहनना था जो विशेष रूप से चेन्नई से लाया गया था। क्योंकि हमारे शूट रोजाना 12-13 घंटे तक चलते थे, इसलिए मुझे हर समय मुकुट पहनना पड़ता था। यह हेडगेयर इतना भारी था कि मुझे अक्सर सिर में चोट लग जाती थी। आखिरकार, मुझे इसकी आदत हो गई। पीछे देखते हुए, मेरा मानना ​​है कि कड़ी मेहनत ने आखिरकार अच्छा फल दिया।”

    गुरमीत चौधरी ने बताया रामायण की शूटिंग के दौरान देबिना के दुपट्टे में लग गई थी आग, फिर ऐसे बची जान

    वहीं उन्होंने एक और वाकया बताया जहां सीता का किरदार निभाने वाली देबिना के दुपट्टे में आग लग गई थी। गुरमीत बताते हैं ‘देबिना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, हम शो के एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, उसके पास यह सब हेडगेयर था और उसने कुछ बहुत चमकीला पहन पहना हुआ था। उन्होंने जो दुपट्टा पहना हुआ था वो बहुत लंबा था और हमने ध्यान नहीं दिया कि हम हवन-कुंड के सामने बैठे हैं।  और दुपट्टे ने आग पकड़ ली, शुक्र है कि हमारे डीओपी ने इसे देखा और तुरंत अलार्म लगाया। मैंने उसके सिर से दुपट्टा उतारने में उसकी मदद की। यह वास्तव में बुरा होता।”

    इस सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना ने असल जिंदगी में शादी कर ली थी। फ़िलहाल दोनों लॉकडाउन पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं।