गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ बच्चन ने अपने बाबू जी और आयुष्मान ने किशोर कुमार को किया याद

    गुरु पूर्णिमा पर बिग बी ने अपने बाबू जी और आयुष्मान ने किशोर कुमार को किया याद

    गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ बच्चन ने अपने बाबू जी और आयुष्मान ने किशोर कुमार को किया याद

    गुरु पूर्णिमा पर आज हर कोई अपने गुरु को याद कर रहा है। बॉलीवुड में भी तमाम कलाकारो ने अपने अपने गुरु का धन्यावद किया है। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को अपना गुरू बताया तो वहीं बिग बी के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर चुके आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार को अपना ऑल टाइम गुरु कहा।

    अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम... परम पूज्य बाबू जी।'' इसके बाद बिग बी ने कबीरदास की बात लिखी है जिसमें कहा गया है कि परमात्मा भी रूठ जाए तो गुरू का आश्रय रहता है।

    ...तो इस वजह से ही मल्टीटास्क वाले कलाकार बने आयुष्मान

    आयुष्मान ने भी किशोर कुमार की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ''आप हर सीजन और हर रीजन में मेरे साथी रहे। आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरण हैं। आपकी वजह से मैंने अपना मल्टी टास्क क्राफ्ट ट्राई किया- न सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग और राइटिंग भी। मैं हर गुजरते दिन के साथ इन सब में और महत्वकांक्षी होता गया। आप मेरे गुरु रहे हैं। किशोर कुमार आप हैं और हमेशा सदाबहार लीजेंड रहेंगे।''

    अमिताभ और आयुष्मान को गुलाबो सिताबो में काफी पसंद किया गया था। दोनों ने मिलकर काफी कमाल की एक्टिंग की थी। गुलाबो सिताबो हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी।