हमारी वाली गुड न्यूज: नहीं रुकेगी इस सीरीयल की शूटिंग, मुंबई से मानेसर शिफ्ट होगी टीम

    हमारी वाली गुड न्यूज: नहीं रुकेगी इस सीरीयल की शूटिंग

    हमारी वाली गुड न्यूज: नहीं रुकेगी इस सीरीयल की शूटिंग, मुंबई से मानेसर शिफ्ट होगी टीम

    महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक सभी तरह के टीवी सीरीयल्स, फिल्मस और विज्ञापनों की शूटिंग पर रोक लगा दी है। ये कदम महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस के चलते उठाया गया है। मेकर्स ने अब इसका उपाय करना शुरू कर दिया है। हमारी वाली गुड न्यूज सीरीयल के मेकर्स इस शो को अब मुंबई में नहीं बल्कि हरियाणा के मानेसर में शूट करेंगे।

    सीरीयल में लीड रोल निभाने वाले राघव तिवारी से जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने बात की तो उन्होंने कहा, ''जैसे ही मंगलवार को सरकार ने ऑर्डर पास किया प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर एक समाधान निकाला कि 16 अप्रैल के बाद से मानेसर में शूटिंग होगी। ये मुश्किल वक्त है लेकिन हम काम नहीं रोक सकते और हमने पिछले साल लॉकडाउन में काम रोकने का अंजाम देखा ही है। कोरोना वायरस चेक करते रहना जरूरी है, साथ ही हमें शो को जारी रखने के लिए विकल्प ढूंढने भी जरूरी थे। पूरा कास्ट और क्रू 16 अप्रैल को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और वहां से हम मानेसर जाएंगे।''

    जब राघव से पूछा गया कि मानेसर ही क्यों चुना गया तो उन्होंने कहा, ''सही कारण तो प्रोडक्शन हाउस को ही पता है लेकिन मैं इतना जानता हूं कि कोविड केसेस बढ़ने के कारण दिल्ली भी सुरक्षित नहीं है। मानेसर शहर के बाहरी इलाके मे है जो कि आइसोलेट और सेफ भी है। हम मानेसर में घेराव बनाएंगे जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, न सिर्फ हमारे लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी क्योंकि हम बाहर के राज्य से जाकर वहां शूटिंग कर रहे होंगे।''

    राघव के अलावा शो में जूही परमार, शक्ति आनंद और सृष्टि जैन भी अहम रोल मे हैं।