‘हॉन्टेड’ एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने नेपोटिज्म पर की बात, बताया फिल्मफेयर अवार्ड्स में नहीं मिली थी सीट!

    ‘हॉन्टेड’ एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने नेपोटिज्म पर की बात

    ‘हॉन्टेड’ एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने नेपोटिज्म पर की बात, बताया फिल्मफेयर अवार्ड्स में नहीं मिली थी सीट!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा बहुत गरमा चुका है और इस पर बात करते हुए ए आर रहमान से लेकर ऑस्कर विनिंग साउंड डिज़ाइनर रोसुल पोकुट्टी तक बहुत सारे सेलेब्स ने बॉलीवुड में दोहरा बर्ताव झेलने की अपनी कहानियाँ बताईं हैं। और अब देसीमार्टिनी से बात करते हुए ‘हॉन्टेड’ और ‘1920 एविल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेसटिया बाजपेयी ने बताया कि उन्हें भी बॉलीवुड में खराब बर्ताव का शिकार होना पड़ा था और फिल्मफेयर अवार्ड्स में सीट नहीं मिली थी।

    टिया ने बताया, “ऑफकोर्स, मुझे दो सुपरहिट फिल्में, ‘हॉन्टेड’ और ‘1920 एविल रिटर्न्स’, करने के बाद भी बहुत रिजेक्शन झेलना पड़ा। हमारी सुपरहिट फिल्म की डेफ़िनेशन भी बहुत अलग है, अगर कोई फिल्म जीतने बजट में बनी थी, उससे तीन गुना कमाती है... अगर ‘हॉन्टेड’ 8 करोड़ में बनी थी और उसने 40 करोड़ कमाए, तो वो सुपरहिट फिल्म है। उसका 100 करोड़ कमाना ज़रूरी नहीं है। मुझे याद है, मुझे फिल्मफेयर अवार्ड्स में बुलाया गया था लेकिन वहाँ मेरे लिए कोई सीट ही नहीं थी, उन्होने मेरे लिए कोई सीट ही अलॉट नहीं की थी।”

    टिया ने गुस्से में कहा कि ‘1920 एविल रिटर्न्स’ के लिए उन्हें याद है कि क्रिटिक्स ने उन्हें ‘अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक’ और ‘शानदार’ कहा था, सामने जा कर ‘हैलो’ कहने पर उन्होने पहचाना भी नहीं। टिया ने कहा कि नेपोटिज़्म बिलकुल एक्सिस्ट करता है और जो इससे इनकार करता है उसका दिमाग ठीक नहीं है।