हेज़ल कीच के पति युवराज सिंह, शाहिद आफरीदी फाउंडेशन को दान देने के लिए हुए ट्रोल; ट्रेंड हुआ #IStandWithYuvi

    युवराज सिंह, शाहिद आफरीदी फाउंडेशन को दान देने के लिए हुए ट्रोल

    हेज़ल कीच के पति युवराज सिंह, शाहिद आफरीदी फाउंडेशन को दान देने के लिए हुए ट्रोल; ट्रेंड हुआ #IStandWithYuvi

    कोरोनावायरस के भयानक खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में बैठे रहने को मजबूर हैं। भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और लोग बिना अपने घरों में बैठकर इस बीमारी को फैलने से रोकने से फैलने में अपना योगदान दे रहे हैं। लेकिन घर में सुकून से दिन बिताने के लिए भी बहुत सारी चीज़ों की ज़रूरत होती है, जिसमें  सबसे ज़रूरी है खाना। गरीब तबके के बहुत सारे लोग इस लॉकडाउन की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं और जगह-जगह बहुत सारे ज़रूरतमंद हैं जिन्हें इस समय मदद की बहुत सख्त ज़रूरत है। जहाँ भारत में प्रधानमंत्री ने इसके लिए पीएम केयर्स फण्ड शुरू किया है और राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री के फण्ड में लोग डोनेशन दे रहे हैं, वहीं बहुत सारे लोग और भी संस्थाओं को डोनेशन दे रहे हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में यूनिसेफ को डोनेशन दिया है। इसी तरह फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की एक्ट्रेस हेज़ल कीच के पति और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद की। लेकिन अब वो इस बात के लिए ट्रोल हो रहे हैं कि उन्होंने ये डोनेशन पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन को दी है।

    एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की संस्था को डोनेशन देना ट्विटर की बहुत सारी जनता को समझ नहीं आया और वो युवराज सिंह को जमकर ट्रोल करने लगे। मामला यहां तक पहुँच गया कि ये खबर वायरल होने के बाद ट्विटर पर उनकी शेमिंग शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में #ShameOnYuviBhajji ट्रेंड करने लगा। लेकिन आखिरकार फैन्स युवराज और हरभजन के सपोर्ट में भी आ गए और उन्होने हेटर्स को जवाब देना शुरू कर दिया। यहाँ देखिए कुछ फैन्स के ट्वीट: