हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का कोरोना से निधन, बोलीं- उनकी जगह कोई नहीं ले सकता

    हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का कोरोना से निधन

    हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का कोरोना से निधन, बोलीं- उनकी जगह कोई नहीं ले सकता

    कोरोना की दूसरी लहर काफी कहर बरपा रही है। इस बार की लहर में पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा जानें जा रही हैं और लोगों को अपनों को खोना पड़ रहा है। हेमा मालिनी के 40 साल से साथ रह रहे सेक्रेट्री का भी कोरोना से निधन हो गया है। एक्ट्रेस उनके जाने से काफी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां किया है।

    हेमा मालिनी ने लिखा, ''भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं। डेडिकेटेड, हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहता जी। वे मेरे लिए परिवार का हिस्सा थे। हमने उन्हें कोविड से खो दिया। यह अपूर्णीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे कोई नहीं भर सकता।"

    हेमा की इस पोस्ट पर बेटी ईशा देओल ने भी शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ''हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। समर्पित इंसान थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

    कोरोना की वजह से पिछले दिनों एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल और नदीम-श्रवण जोड़ी के श्रवण राठौड़ का निधन हो गया था। यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा का भी कोरोना के कारण निधन हुआ है।