जया बच्चन के सपोर्ट में हेमा मालिनी, कहा- बॉलीवुड को ही क्यों किया जा रहा टारगेट

    जया बच्चन के सपोर्ट में हेमा मालिनी

    जया बच्चन के सपोर्ट में हेमा मालिनी, कहा- बॉलीवुड को ही क्यों किया जा रहा टारगेट

    कंगना रनौत ने पिछले दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स की बहस छेड़ दी थी। उन्होंने दावा था कि 99% बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट मे हैं। उन्होंने कुछ स्टार्स को टेस्ट करवाने का भी चैलेंज दिया था। इसके बाद रवि किशन ने भी लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया और बॉलीवुड पर सवाल खड़े किए। लेकिन एक्ट्रेस और राज्य सभा सासंद जया बच्चन ने इन दावों को संसद गलत बताया और यहां तक तक कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की छवि खराब कर रहे हैं।

    इस पर हेमा मालिनी समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें सपोर्ट किया है। हेमा मालिनी ने मंगलवार रात एनडीटीवी में एक शो में बात करते हुए कहा, ''हमारी इंडस्ट्री में ये हो रहा होगा लेकिन इसका ये मतलब नहीं की पूरी इंडस्ट्री खराब है। जिस तरीके से लोग बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं वो गलत है।'' उन्होंने कहा कि ये दिक्कत सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे नहीं है बल्कि बाकी जगह भी है तो सिर्फ बॉलीवुड के बारे में ही बात क्यों की जा रही है, इसे टारगेट क्यों किया जा रहा है।

    हेमा मालिनी के अलावा तापसी पन्नू, अभिनव सिन्हा, ऋचा चड्ढा समेत कई सितारों ने जया बच्चन को सपोर्ट किया है।

    जया बच्चन ने कही थीं ये बातें
    जया ने कहा था, ''जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।''

    उन्होंने आगे कहा था, ''सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ खड़े रहना चाहिए। क्योंकि ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार की मदद के लिए आगे आती है, सरकार जो भी अच्छे काम करती है, इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बात करते हैं, उनकी मदद करते हैं। अगर कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो ये लोग आकर पैसा देता हैं, अपनी सेवाएं देते हैं। ये बहुत बहुत जरूरी है कि सरकार इस इंडस्ट्री की मदद करे और इसकी हत्या ना करें।''