हेमा मालिनी: जो हीरोइन बनने से पहले थी एक बैकग्राउंड डांसर !

    हेमा मालिनी: जो हीरोइन बनने से पहले थी एक बैकग्राउंड डांसर !

    हेमा मालिनी: जो हीरोइन बनने से पहले थी एक बैकग्राउंड डांसर !

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हों। लेकिन इनका रुतबा आज भी वही है जो कभी 70 और 80 के दशक में हुआ करता था। हेमा मालिनी अपने फ़िल्मी करियर से ज्यादा अपने और धर्मेन्द्र के रिश्तों को लेकर ज़्यादा सुर्ख़ियों में रही। एक वक़्त था जब इन पर दूसरी बीवी और घर तोडवाने का आरोप भी लगा था। लेकिन हेमा और धर्मेंद्र के प्यार को किसी की बुरी नज़र नहीं लगी। और शादी के इतने साल बाद भी दोनों साथ हैं।

    हेमा के बारे में बहुत से किस्से हैं। अपने वक़्त में हेमा पर बहुत से बॉलीवुड एक्टर मरते थे। उनमें से एक थे संजीव कुमार जो हेमा को दिल ही दिल इतना चाहने लगे कि उनके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं करना चाहते थे। लेकिन वक़्त को कुछ और ही मंज़ूर था। शराब की लत की वजह से वो बहुत छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

    हेमा के लिए दीवानगी तो ऐसी थी कि जितेन्द्र भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कहा जाता है हेमा के घर उनके नाम का रिश्ता भी पहुंचा था। लेकिन बात कुछ जमी नहीं और हेमा हमेशा के लिए धर्मेन्द्र की हो कर रह गई।

    ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि हिंदी फिल्मों में कदम रखने से पहले हेमा दो तमिल फिल्मों में बैकग्राउंड के तौर पर काम कर चुकी थीं। और जब उन्हें एक बड़ी तमिल फिल्म में लीड रोल मिला तो डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने उन्हें ये बोल कर फिल्म से निकाल दिया था कि वो रोल के लिए सही नहीं है। वो जरुरत से ज़्यादा पतली हैं। फिर क्या था, हेमा के नसीब में तो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल होना लिखा था। हेमा ने साल 1975 से लेकर 1985 तक अपने करियर की सबसे ज्यादा हिट फ़िल्में दी। इन्हें फिल्म सीता और गीता के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।

    हेमा की जितनी प्रोफेशल लाइफ में सफल रही है उतनी ही इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चाएं हुई हैं। उस जमाने में हेमा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी को लेकर बहुत सी बातें छपती थीं। यहां तक कि इनेक सौतेले बेटे बॉबी और सनी देओल को कभी किसी इवेंट या फैमिली फंक्शन में एक साथ नहीं देखा गया।

    हालांकि कि हेमा ने एक इंटरव्यू के दौरान सनी से अपने रिश्तों पर से चुप्पी तोड़ी थी। हेमा ने जयपुर दुर्घटना को याद करते हुए कहा कि जब ये हादसा उनके साथ हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई थी, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान सनी देओल वो पहले इंसान थे जो उनसे मिलने हॉस्पिटल जा पहुंचे थे। हेमा के इस बयान से साफ समझ आ रहा है कि बेशक, बाहरी दुनिया के सामने हेमा और उनके सौतेले बच्चों के बीच का रिश्ता न दिखता हो। लेकिन असल में दोनों के मन में एक दूसरे के लिए इज्जत और सम्मान बहुत हैं।