रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 जून में इसलिए होगी रिलीज

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 जून में इसलिए होगी रिलीज

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 जून में इसलिए होगी रिलीज

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 4 जून 2021 को रिलीज होगी। 83 में रणवीर लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे और फिल्म में साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी दिखाई जाएगी जब इंडिया ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था। फिल्म वैसे तो अप्रैल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण रिलीज नहीं हो पाई और मेकर्स ने भी ठान रखा था कि इसे थियेटर्स पर ही रिलीज करेंगे।

    थियेटर्स पूरी तरह खुलने के बाद जब फिल्म की रिलीज डेट का फैसला करने की बात आई तो मेकर्स ने जून का महीना चुना। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार बताते हैं, ''25 जून 1983 को इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता। हम 4 जून को फिल्म शुरू करेंगे और उम्मीद है कि ये 1983 के रियल हीरोज को सम्मान देने में न्याय होगा।'' मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि 4 जून को रिलीज होने के बाद 25 जून तक फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

    इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। रणवीर के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, जीवा, पकंज त्रिपाठी और बोमन ईरानी, निशांत दहिया, शाहिल खट्टर और अमृता पुरी नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी जो कि कपिल की पत्नी का रोल करती दिखाई देंगी। यानी फिल्म में वो रणवीर की ऑनस्क्रीन पत्नी होंगी।