हिमांशी खुराना अपने जन्मदिन पर हुईं इमोशनल, आसिम रियाज भी दिखे साथ (वीडियो)
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
पंजाबी एक्ट्रेस, सिंगर और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना का आज यानी 27 नवंबर को जन्मदिन है। उन्होंने अपना 29वां जन्मदिन दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ मनाया। इस मौके पर वो काफी इमोशनल भी हो गईं। उनके जन्मदिन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर छा रही हैं, वो इसलिए क्योंकि हिमांशी के बर्थडे पर आसिम रियाज भी पहुंचे थे। एक वीडियो काफी छाई हुई है जिसमें आसिम हिमांशी के साथ नजर तो आ रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको वीडियो ध्यान से देखना होगा। यहां देखिए ये वीडियो।
Himanshi is celebrating her birthday with her family.
— Himanshi Khurana FC (@TeamHimanshi) November 26, 2020
May you receive the greatest of joys and everlasting bliss. You are a gift yourself, and you deserve the best of everything. Keep slaying ❤️
HBDHimanshi @realhimanshi#HimanshiKhurana#TeamHimanshipic.twitter.com/bMfyPVGwwH
तो देखा आपने इस वीडियो में आसिम रियाज कहां नजर आ रहे हैं? वैसे आसिम ने सोशल मीडिया पर भी अपनी और हिमांशी की इस पार्टी की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने बर्थडे विश किया है। एक दूसरी वीडियो हिमांशी ने खुद शेयर की जिसमें वो परिवार के एक सदस्य के गले लगकर रो पड़ी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''जब जिंदगी से उम्मीद ही छोड़ी थी की... कोई अपना होगा... तुम सबने साबित कर दिया कि कोई ताकत हमें अलग नहीं कर सकती... हमनें काफी कुछ सहा लेकिन अलग नहीं हुए। थैंक्यू मेरी टीम और परिवार मुझे सरप्राइज देने के लिए।''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उम्मीद है कि हिमांशी के जन्मदिन के बाद अगला नया साल भी उनके लिए खुशियां लेकर आएगा क्योंकि इस साल उन्होंने काफी कुछ सहा है। वो आसिम की वजह से ट्रोल्स से लड़ीं। उनके ब्रेकअप रुमर्स ने उन्हें परेशान किया। उनकी कार के साथ तोड़फोड़ हुई जब वो शूट पर गई थीं और तो और उन्हें कोरोना भी हो गया था।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें