हिमांशी खुराना की फिल्मों में वापसी, पहली बार 16 साल की उम्र में की थी एंट्री

    हिमांशी खुराना की फिल्मों में वापसी, पहली बार 16 साल की उम्र में की थी एंट्री

    हिमांशी खुराना की फिल्मों में वापसी, पहली बार 16 साल की उम्र में की थी एंट्री

    पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 के बाद से घर घर का नाम बन गई थीं। हिमांशी और रियाज के चर्चे हर जगह होने लगे थे। हिमांशी को अब लोग एक बार फिर पहले की तरह अपने मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक वीडियो में देख रहे हैं लेकिन हिमांशी अब एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

    उनकी अगली फिल्म पंजाबी स्टार गिप्पी गरेवाल संग है और इस फिल्म का नाम है- शावा नी गिरधारी लाल। फिल्म में वापसी पर हिमांशी ने खुशी जताई है। ई टाइम्स के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ''ऐसे अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़कर अच्छा लगता है। मैं अच्छे मौके का इंतजार कर रही थी और खासतौर से अच्छी स्क्रिप्ट का। हालांकि सच बताऊं तो मैं इसे अपना डेब्यू ही कहूंगी क्योंकि मैंने अपना डेब्यू प्रोजेक्ट्स 16 साल की उम्र में किया था जो कि मेरी पिछली फिल्में थीं। मेरी आवाज, मैच्योरिटी और फेस एक्सप्रेशन सब कुछ अब से बहुत अलग थे। तो मैं शावा नी गिरधारी लाल को अपनी डेब्यू फिल्म कह सकती हूं।''

    गिप्पी गरेवाल और नीरू बाजवा संग काम करने को लेकर हिमांशी कहती हैं, ''मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। जब मैं गानों में आती थी तो मेरे फैंस और मेरे कूलीग्स करते थे कि मैं कब फिल्मों में जाऊंगी और मेरे पास हमेशा ये जवाब होता था कि जब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा बैनर और अच्छे को-स्टार्स मिलेंगे, तब मैं फिल्मों में वापस आऊंगी। गिप्पी गरेवाल, नीरू बाजवा और शावा नी गिरधारी लाल की पूरी टीम के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है।''

    हिमांशी ने बताया कि कोरोना टाइम में शूटिंग करना मुश्किल तो है। फिल्म की टीम सारी गाइडलाइन्स फोलो कर रही है। हालांकि शूटिंग ज्यादातर पंजाब और चंडीगढ़ में हो रही है तो यहां महाराष्ट्र के मुकाबले खतरा थोड़ा कम है।