हॉलीवुड फिल्मों के जेम्स बॉन्ड ने पान मसाला कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हॉलीवुड फिल्म में जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले एक्टर पियर्स ब्रॉसनन भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन उन्हें भारत में पान-मसाले का विज्ञापन करना शायद भारी पड़ गया। दरअसल, पियर्स ब्रॉसनन ने पान बहार पान मसाले की एक एड की थी, जिसके बाद फ़रवरी में उन्हें दिल्ली तंबाकू नियंत्रण विभाग को द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा है कि कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। और आगे वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे।

इस मामले में पियर्स ब्रॉसनन के वकील ने भी ईमेल और डाक द्वारा विभाग को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पान मसाला बनाने वाली कंपनी ने उन्हें बेवकूफ बनाया है। उन्हें इसके नुकसान के बारे में नहीं बताया गया था। वह नहीं जानते थे कि पान मसाला से लोगों के लिए हानिकारक है। इस जवाब की पुष्टि नियंत्रण सेल के एडिशनल डायरेक्टर एसके अरोड़ा ने की है। एसके अरोड़ा ने ये भी बताया कि पियर्स ब्रॉसनन का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और उन्होंने ऐसे अभियानों के खिलाफ विभाग को सभी तरह की मदद और समर्थन देने को कहा है।
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें