2019 में रिलीज हुई 'उरी' ने 2018 के लिए कैसे जीते 4 नेशनल फिल्म अवार्ड्स?

    2019 में रिलीज हुई 'उरी' ने 2018 के लिए कैसे जीते 4 नेशनल फिल्म अवार्ड्स?

    2019 में रिलीज हुई 'उरी' ने 2018 के लिए कैसे जीते 4 नेशनल फिल्म अवार्ड्स?

    66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को भी चार अवार्ड मिले। हालांकि ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी, इसलिए हर कोई ये सवाल उठा रहा है और हैरान है कि उरी को 2018 में रिलीज हुई फिल्मों के साथ अवार्ड क्यों मिला।

    इसके पीछे वजह है कि फिल्म को 2018 में ही सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया था। दरअसल नेशनल अवार्ड्स में नॉमिनेट होने के लिए 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच की तारीख में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना होता है और खुशकिस्मती से उरी को 31 दिसंबर 2018 को ये सर्टिफिकेट मिल गया था, इसलिए उरी साल 2018 में नेशनल अवार्ड जीतने में कामयाब रही। आप नीचे दिए गए इस सर्टिफिकेट में ये डेट देख सकते हैं।

    फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर, शाश्वत सचदेव को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, साउंड डिजाइनर के लिए बिस्वदीप दीपक चटर्जी और आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया था। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 240 करोड़ रुपये था।