मुंबई क्राइम ब्रांच पहुंचे ऋतिक रोशन, कंगन संग ईमेल मामले में रिकॉर्ड होगा बयान

    मुंबई क्राइम ब्रांच पहुंचे ऋतिक रोशन, कंगन संग ईमेल मामले में रिकॉर्ड होगा बयान

    मुंबई क्राइम ब्रांच पहुंचे ऋतिक रोशन, कंगन संग ईमेल मामले में रिकॉर्ड होगा बयान

    कंगना रनौत संग ईमेल मामले में ऋतिक रोशन को आज मुंबई में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के सामने पेश होना था। ताजा खबरों की माने तो ऋतिक CIU दफ्तर पहुंच चुके हैं। ईमेल मामले में आज उनका बयान रिकॉर्ड किया जाना है। ऋतिक को पहले उनके घर के बाहर गाड़ी में स्पॉट किया गया था।  उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स पहना हुआ था। मास्क लगाये हुए ऋतिक क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे।

    पूरा मामला ये है कि साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी FIR में कहा था कि उन्हें साल 2013 से 2014 तक 100 ईमेल्स किये गए। ये सभी ईमेल कंगना की ID से भेजे गए थे। हालांकि, ऋतिक ने ये शिकायत बिना नाम लिए किसी अज्ञात के खिलाफ दर्ज की थी। ये मामला IPCr/w 66 C और D की धारा 419 के तहत दर्ज किया गया था।


    ये मामला तब बढ़ गया था जब कंगना ने ऋतिक को एक इंटरव्यू के दौरान सिली एक्स कह दिया था। इसके बाद ऋतिक ने कंगना द्वारा भेजे गए मेल का खुलासा कर दिया। इसके साथ ये भी साफ़ कर दिया की उनका और कंगना का कोई रिश्ता नहीं था। अब इस मामले में ऋतिक से पूछताछ की जाएगी और उनका बयान रिकॉर्ड होगा।