'द बर्निंग ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रोशन?

    'द बर्निंग ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रोशन?

    'द बर्निंग ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रोशन?

    हाल ही में खबर आई कि जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा साथ मिलकर 'द बर्निंग ट्रेन' के रीमेक को प्रोड्यूस करेंगे। रवि चोपड़ा की ये फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी। अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए जैकी ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा था, “यह क्लासिक बॉलीवुड फिल्म है और मैं अपने दोस्त जूनो के साथ काम करके एक्साइटेड हूं, मैं वहीं जादू फिर से रीक्रिएट करके खुश हूं जो 40 साल पहले रवि चोपड़ा सर ने किया था। हम जल्द ही फिल्म के लिए एक्टर्स की तलाश पूरी कर लेंगे। इस रीमेक की कहानी भी ट्रेन के इर्द-गिर्द रची जाएगी जिसमें तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।''

    अब लगता है फिल्म के लिए कैरेक्टर की तलाश इस लॉकडाउन में ही शुरू हो गई है। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का नाम सामने आया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा, ''जूनो और जकी ने रीमेक लिए ऋतिक रोशन को अप्रौच करने का फैसला किया है। वो उनको फिल्म में लेने के लिए काफी इच्छुक हैं, उन्हें लगात है कि वो (ऋतिक) फिल्म को एक दूसरे लेवल पर ले सकते हैं। फिल्म की प्लानिंग जारी थी लेकिन कोरोना की महामारी की वजह से सब कुछ रुक गया। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा प्रोड्यूसर्स ऋतिक रोशन के साथ मीटिंग करेंगे।''

    1980 में आई ‘द बर्निंग ट्रेन’ जापानी फिल्म 'द बुलेट ट्रेन' की रीमेक थी। अब इसी फिल्म का मॉडर्न वर्जन बनाया जाएगा। खास बात ये है कि फिल्म में कई सारे एक्टर्स ने एक साथ काम किया था। इसलिए अब देखना होगा कि ऋतिक के अलावा और किसको अप्रोच किया जाएगा।