ऋतिक रोशन ने आनंद एल राय की सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म में काम करने से किया इनकार!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
‘वॉर’ और ‘सुपर 30 की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद ऋतिक रोशन इन दिनों बहुत डिमांड में हैं। उनके पास फिल्मों के ऑफर की बाढ़ आई हुई है लेकिन डेट्स और व्यस्तताओं को देखते हुए ऋतिक को कई अच्छी फिल्मों को इनकार करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स में ये चर्चा गरम बनी हुई है कि ऋतिक ‘सत्ते पे सत्ता’ रीमेक में काम करने वाले हैं जिसे फराह खान डायरेक्ट कर रही हैं।
हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्म खबर अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा ये खबर भी बहुत गर्म थी कि ऋतिक ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसमें सारा अली खान और धनुष काम कर रहे हैं।

जहाँ ये प्रोजेक्ट अभी शुरूआती बातचीत के दौर में है, वहीँ इस बीच एक खबर ये आई है कि ऋतिक ने बहुत विनम्र तरीके से आनंद एल राय की इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक ने फिल्म से इनकार कर दिया है और सारा अली खान ने भी अभी फॉर्मल तौर पर फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है। ऋतिक के करियर की बात करें तो हमें ये पता है कि उनके पास ‘कृष 4’ है लेकिन य फिल्म कबसे फ्लोर पर जाएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि 2019 में ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ ने बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इसके बाद टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 318 करो०द का धमाकेदार कलेक्शन जुटाया था और ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर भी है। इसके बाद से लोगों को बेसब्री से ऋतिक के अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें