HTLS 2019: लक्ष्मी बॉम्ब में ट्रांसजेंडर बनने पर अक्षय कुमार ने कहा, 'इस रोल पर गर्व है'

    HTLS 2019: लक्ष्मी बॉम्ब में ट्रांसजेंडर बनने पर अक्षय ने कहा, 'गर्व है'

    HTLS 2019: लक्ष्मी बॉम्ब में ट्रांसजेंडर बनने पर अक्षय कुमार ने कहा, 'इस रोल पर गर्व है'

    अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो साल में ज्यादा और हिट फिल्में करने के लिए जाते हैं। बीते सालों में उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट्स भी काफी बदली हैं। वह देशभक्ति और सोशल मुद्दों की खबरें चुनने लगे हैं। लोग उन्हें इस अवतार में भी पसंद कर रहे हैं। शुक्रवार को अक्षय कुमार हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 के खास सेशन में पहुंचे थे। उन्होंने कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।


    उनसे साल में कई फिल्में करने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रेक्टिकली वो साल के 205 दिन कुछ नहीं करते हैं। एक फिल्म को शूट होने में 40 दिन लगते हैं और इस तरह वो साल में 8 फिल्में कर सकते हैं।

    उनसे अलग अलग तरह की फिल्में साइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो एक टाइप के एक्टर बनकर नहीं रहना चाहते। पिछले दिनों उन्होंने लक्ष्मी बॉम्ब नाम की फिल्म साइन की है, जिसमें वो एक किन्नर का रोल कर रहे हैं।

    जब उनसे पूछ गया कि वो ट्रांसजेंडर का रोल क्यों प्ले कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वो इसमें असहज महसूस नहीं कर रहे बल्कि उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा, ''मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे लक्ष्मी बॉम्ब में एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करने को मिला। मुझे इस रोल पर गर्व है।''

    इस दौरान उनके साथ करीना भी मौजूद थीं। दोनों ने अपने फिल्म सफर के बारे में भी बात की। करीना ने कहा कि अक्षय जितनी फीस लेना चाहती हैं, इस पर अक्षय ने उन्हें एक्टर का ऑफर दे दिया और कहा कि ऐसी फिल्म बननी चाहिए जिसमें करीना हीरो हों।