‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ की मोहसिना हो या 'बदलापुर' की झिमली हर किरदार में छा गई थी हुमा कुरैशी !

    ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ की मोहसिना हो या 'बदलापुर' की झिमली हर किरदार में छा गई थी हुमा कुरैशी !

    हुमा कुरैशी एक ऐसा नाम जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 6 साल के छोटे से सफ़र में ही बड़ा नाम बना लिया। अक्सर हीरोइन बनने वाली लड़की का सपना होता है कि उनकी पहली फिल्म एक रोमांटिक फिल्म हो। उन्हें स्क्रीन पर सबसे ज्यादा वक़्त मिले। हीरो के साथ रोमांटिक गाने मिले। छोटे और डिज़ाइनर कपड़ो और मेकअप के साथ उन्हें और खूबसूरत दिखाया जाये। लेकिन हुमा का डेब्यू बिल्कुल अलग था। वो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में नज़र आई थी उसके बाद उन्होंने दोबारा मुड़ कर नहीं देखा। हालांकि, पिछले कुछ वक़्त में हुमा को जो फ़िल्में मिल रही हैं हुमा उनसे कई ज्यादा अच्छे रोल डिजर्व करती हैं। 

    उनके इस 6 साल के करियर में उन्होंने इन फिल्मों में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस दी है-

    मोहसिना- गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ 

    साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ हुमा कुरैशी के करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म में हुमा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के ऑपोजिट थी। फिल्म एक लवस्टोरी नहीं बल्कि एक गैंग्स्टर फिल्म थी। जहां सिर्फ बदला, खून, खराबा ही था। लेकिन इस फिल्म में भी हुमा के किरदार मोहसिना ने काफी तारीफें बटोरी। उनके इस छोटे से रोल ने मानों पूरी फिल्म पर छाप छोड़ दी। फिल्म में नवाज़ुद्दीन और उनकी जोड़ी देखने में कोई परफेक्ट मैच नहीं थी। लेकिन फिर ये जोड़ी धमाका थी। और यूपी-बिहार में तो मानों हर घर इस जोड़ी के पोस्टर लगने शुरू हो गये थे।

    झिमली-बदलापुर

    बदलापुर पूरी तरह से वरुण धवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थी। शुरुआत में वरुण धवन की बीवी के रूप में नज़र आई यामी गौतम का भी फिल्म में कोई खास रोल नहीं था। लेकिन झिमली के एक छोटे से रोल में एक बार फिर हुमा छा गई। फिल्म में हुमा एक बार फिर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आई उनकी गर्लफ्रेंड बन कर। और एक बार फिर उन्हें इस छोटे मगर दमदार रोल में देख कर सब खुश हो गए।

    मुनिया- डेढ़ इश्किया

    साल 2014 में आई ये फिल्म वैसे तो माधुरी पर बनी थी और हुमा साइड रोल में थीं। लेकिन उनका ये सपोर्टिंग रोल भी काफी असरदार था। फिल्म में हुमा और अरशद के बीच कुछ इंटिमेट सीन भी दिखाए गए हैं। लेकिन इन सीन्स में कहीं भी कुछ अश्लील जैसा नहीं है। वही हुमा ने मुनिया के किरदार को जैसे घोट कर पी लिया है।

    पुष्पा पांडे- जॉली एलएलबी 2

    फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार के किरदार को उभरने के लिए जैसे हुमा को दबा दिया हो। हालांकि वो जितने भी सीन्स में नज़र आई अपना काम बखूबी कर गई। डायरेक्टर में हुमा को साइड रोल में ही रखा अगर उन्हें कुछ देर और की स्क्रीन मिलती तो शायद वो भी अक्षय के बराबर में होती।

    वैसे आज के वक़्त में हुमा जिस तरह के रोल में नज़र आ रही हैं वो अच्छे हैं लेकिन उनके फैन्स जानते हैं कि वो इन किरदारों से कई गुना ज्यादा अच्छा काम कर सकती हैं। उन्हें कुछ अच्छे रोल की जरुरत है जो उनके टैलेंट को एक बार फिर दुनिया के सामने ला सके।