अगर पायल घोष माफी मांग लेती हैं तो क्या ऋचा चड्ढा कर लेंगी सेटलमेंट?

    अगर पायल घोष माफी मांग लेती हैं तो क्या ऋचा चड्ढा करेंगी सेटलमेंट?

    अगर पायल घोष माफी मांग लेती हैं तो क्या ऋचा चड्ढा कर लेंगी सेटलमेंट?

    पायल घोष और ऋचा चड्ढा का मामला गर्माता जा रहा है। ऋचा चड्ढा ने पायल घोष 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज करवाया हुआ है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पायल घोष ने माफी मांग कर मामले को सेटलमेंट करने के लिए पूछा था लेकिन बाद में पायल घोष ने ट्विटर पर कहा कि वो ऋचा से माफी नहीं मांगेगी।

    ऋचा ने इस मामले में जर्नलिस्ट बरखा दत्त से हुई बातचीत में इम मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि आप हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना करेंगे और मुझे नहीं लगता कि माननीय अदालत आपके फ्लिप फ्लॉपिंग को काफी दयाभाव से लेगी। पहले आप नासमझी से एक कमेंट कर देते हैं जो कि आपके लिए केस ही नहीं क्योंकि वो मेरी प्रतिष्ठा खराब कर रही हैं और मेरी अपीयरेंस पर कमेंट करती हैं जो कि काफी महिला विरोधी है। अगर आप सम्मानीय दिखना चाहते हैं और मूर्ख नहीं दिखना चाहते तो कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।''

    ऋचा माफी के सवाल पर आगे कहती हैं, ''यह वास्तव में होता अगर ऐसा होता, क्योंकि मैंने कुछ महीने पहले रिसर्च की थी। मिस घोष ने एक लेख में कहा था उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उसकी जीवन शैली इतनी खराब होगी और वह टूट गई थीं। इससे पैसा कमाना मेरा उद्देश्य नहीं है क्योंकि हम मुआवजे के रूप में जो दावा कर रहे हैं, वह जिस भी ब्रैकेट के तहत आता है, उसके आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट से न्यूनतम है। जब आप इस तरह से मानहानि के मुकदमे के लिए जाते हैं तो 1 करोड़ बुनियादी होते हैं। इसलिए मैं यहां पैसे के पीछे नहीं हूं, हालांकि, निपटारा सुनवाई अब 12 [अक्टूबर] को है।''

    वैसे कोर्ट की अब तक की कार्रवाई ऋचा के पक्ष मे हैं और देखना होगा कि 12 अक्टूबर को क्या अंतिम फैसला होता है।