IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन !

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    अभी कुछ समय पहले ही नेशनल अवार्ड का ऐलान हुआ है जिसमें आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल समेत बहुत से कलाकारों ने अपनी जगह बनाई है। वैसे तो हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक कलाकार हैं। हर स्टार किसी न किसी खासियत के चलते यहाँ बना हुआ है। लेकिन यहाँ अपनी जगह बना पाना उतना भी आसान नहीं है। बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में कमाल कर दिया। इन्हीं कलाकारों को बेस्ट परफॉरमेंस के लिए अवार्ड से नवाज़ा जाता है। यही वो अवार्ड हैं जो एक कलाकार को बेहतर बनाते हैं।

    अब नेशनल अवार्ड के बाद आईफा अवार्ड के नॉमिनेशन भी सामने आ गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के मुताबिक आईफा अवार्ड का नॉमिनेशन पाना ही किसी अवार्ड से कम नहीं होता। तो पिछले साल अपनी शानदार परफॉरमेंस से जिन एक्टर ने आईफा अवार्ड के नॉमिनेशन में अपनी जगह बनी है वो नाम कुछ ये हैं-

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    बेस्ट पिक्चर

    अंधाधुंन

    बधाई हो

    पद्मावत

    राज़ी

    संजू


    बेस्ट डायरेक्टर्स

    श्रीराम राघवन: अंधाधुंन

    अमित रवींद्रनाथ शर्मा: बधाई हो

    संजय लीला भंसाली: पद्मावत

    मेघना गुलज़ार: राज़ी

    राजकुमार हिरानी: संजू

    बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    आलिया भट्ट: राज़ी

    दीपिका पादुकोण: पद्मावत

    नीना गुप्ता: बधाई हो

    रानी मुखर्जी: हिचकी

    तब्बू: अंधाधुंन

    बेस्ट लीडिंग एक्टर

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    आयुष्मान खुराना: अंधाधुंन

    राजकुमार राव: स्त्री

    रणबीर कपूर: संजू

    रणवीर सिंह: पद्मावत

    विक्की कौशल: राज़ी

    बेस्ट एक्ट्रेस(सपोर्टिंग)


    अदिति राव हैदरी: पद्मावत

    नीना गुप्ता: मुल्क

    राधिका आप्टे: अंधाधुंन

    सुरेखा सीकरी: बधाई हो

    स्वरा भास्कर: वीरे दी वेडिंग

    बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग)

    IIFA 2019 नॉमिनेशन में सबसे आगे निकली आयुष्मान खुराना की अंधाधुंन, इन फिल्मों ने भी बनाई जगह !

    अनिल कपूर: रेस 3

    जिम सर्भ: पद्मावत

    मनोज पाहवा: मुल्क

    पंकज त्रिपाठी: स्त्री

    विक्की कौशल: संजू

    बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर

    अमाल मल्लिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, यो यो हनी सिंह, जैक नाइट: सोनू के टीटू की स्वीटी

    अमित त्रिवेदी: मनमर्जियां

    अमित त्रिवेदी: अंधाधुन

    संजय लीला भंसाली: पद्मावत

    शंकर एहसान लॉय: राज़ी 

    बेस्ट कहानी

    अरिजीत विश्वास, हेमंत राव, पूजा लाधा सुरती, श्रीराम राघवन, योगेश चंद्रेकर: अंधाधुन

    अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी: संजू

    अक्षत घिल्डियाल, शांतनु श्रीवास्तव: बधाई हो

    हरिंदर एस सिक्का: राज़ी

    आर बाल्की, ट्विंकल खन्ना: पैडमैन

    बेस्ट लिरिक्स

    अमिताभ भट्टाचार्य: धड़क (धड़क)

    गुलज़ार: ऐ वतन (मेल) राज़ी

    इरशाद कामिल: मेरे नाम तू (ज़ीरो)

    जयदीप साहनी: नैना दा क्या कसूर (अंधाधुन)

    शेली: दरिया (मनमर्जियां)

    बेस्ट सिंगर (मेल)

    अभय जोधपुरकर: मेरे नाम तू, जीरो

    अमित त्रिवेदी: नैना दा क्या कसूर, अंधाधुन

    अरिजीत सिंह: ऐ वतन (मेल), राज़ी

    अरिजीत सिंह: तेरा यार हूं मैं,  सोनू के टीटू कीस्वीटी

    सुखविंदर सिंह: कर हर मैदान फतेह, संजू

    बेस्ट सिंगर (फीमेल)

    हर्षदीप कौर; विभा सराफ: दिलबरो, राज़ी

    श्रेया घोषाल: घूमर, पद्मावत

    सुनिधि चौहान: ऐ वतन (फीमेल), राज़ी

    सुनिधि चौहान: मैं भी बढ़िया, तू भी बढ़िया, संजू

    तुलसी कुमार: पानियों सा, सत्यमेव जयते

    अब देखना होगा इन सभी नॉमिनेशनमें से कौन जीतता है अवार्ड। वैसे खास बात ये है कि इस बार आईफा इंडिया में ही हो रहा है तो तैयार हो जाइये इस बार बड़ा धमाका होने वाला है।