फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए FWICE ने बनाए शूटिंग के नए नियम!

    बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए FWICE ने बनाए शूटिंग के नए नियम!

    फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए FWICE ने बनाए शूटिंग के नए नियम!

    महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, फिल्म इंडस्ट्री से लगातार कलाकारों और वर्कर्स के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबरों के बीच, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) ने शूटिंग के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। बता दें, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर भयानक तरीके से कहर मचा रही है, जिसका सामना फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी करना पड़ रहा है। कलाकारों या क्रू के कोरोना पॉज़िटिव आने के चलते पिछले दिनों अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’, आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और विक्की कौशल की ‘मिस्टर लेले’ जैसी फिल्मों का शूट रोकना पड़ गया। ‘राम सेतु’ के सेट पर तो 45 क्रू मेम्बर भी पॉज़िटिव पाए गए हैं।

    FWICE की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, भीड़ वाले सीक्वेंस और ढेर सारे डांसर्स के साथ गानों का शूट अब नहीं किया जा सकता। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मास्क पहनना और बार-बार सैनिटाइज़ करना सेट्स, प्रोडक्शन ऑफिस और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियोज़ में अनिवार्य है। FWICE की एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है जो फिल्म सेट्स और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियोज़ में जाकर चेक करेगी कि गाइडलाइंस का पालान किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति या प्रोडक्शन यूनिट को गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी’। रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने अनाउंस किया कि अब राज्य में शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर, सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रखा जाएगा।