सुशांत के होमटाउन पूर्णिया, बिहार में उनके नाम पर किया गया सड़क और चौक का नामकरण!

    सुशांत के नाम पर बिहार में सड़क और चौक

    सुशांत के होमटाउन पूर्णिया, बिहार में उनके नाम पर किया गया सड़क और चौक का नामकरण!

    बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लोगों का उनके प्रति प्यार एकदम उफान पर है और ये उफान बिहार में एक अलग लेवल पर पहुँच चुका है। सुशांत के होमटाउन पूर्णिया, बिहार में एक सड़क का नाम सुशांत के नाम पर रखा गया है। लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में मेयर सरिता देवी के हवाले से बताया गया कि सुशांत एक ग्रेट आर्टिस्ट थे और उनके नाम पर सड़क और गोल चक्कर का नाम करना उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक जरिया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में अपने काम से एक अलग पहचान बना चुके सुशांत मूल रूप से पूर्णिया के मालडीहा गांव के रहने वाले थे। उनकी याद में मधुबनी से माता चौक जाने वाली सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग कर दिया गया है और फ़ोर्स कम्पनी गोल चक्कर को अब से सुशांत सिंह राजपूत चौक के नाम से जाना जाएगा।

    इस सड़क और गोल चक्कर के नामकरण से कई वीडियो और फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। इस क्षेत्र की मेयर सविता देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर सुशांत के निधन के मामले में सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे, उनकी मृत्यु के पीछे आत्महत्या को वजह बताया गया है। वो काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और माना जा रहा है कि इसके पीछे बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के साथ होने वाला भेदभाव है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।