इनकम टैक्स ने सोनू सूद के 6 परिसरों पर किया सर्वे: रिपोर्ट
इनकम टैक्स ने सोनू सूद के 6 परिसरों पर किया सर्वे: रिपोर्ट
एक्टर सोनू सूद के 6 परिसरों में इनकम टैक्स ने सर्वे किया है। ये परिसर मुंबई मे हैं और लखनऊ की एक कंपनी है जिसका लिंक सोनू सूद से है।
एनडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''हाल ही में सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की रियल एस्टेट फर्म की डील स्केनर के अंडर है। टैक्स चोरी के आरोपों के चलते सर्वे शुरु किया गया है।''
हाल ही में सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की थी और आम आदमी पार्टी सरकार में सोनू को सरकार की स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड अबेस्डर बनाया गया है। इसके बाद ही ये इनकम टैक्स सर्वे का मामला सामने आया है।
केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद सोनू के पॉलिटिक्स में आने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्होंने इस संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
सोनू सूद के इनकम टैक्स सर्वे पर बीजेपी का भी रियेक्शन आया है। एक बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''उसका उससे कोई रिलेशन नहीं है। कोई भी पर्सनेलिटी किसी से भी मिल सकती है। ये एक सर्च है, रेड नहीं। ये एक टिप ऑफ है। ये जरूरी नहीं है कि जो व्यक्ति चैरिटी करता है, उसके कोई गलत काम न किया हो।... ये कुछ नीचे के लेवल पर होगा। इनकम टैक्स एक इंडिपेंडेंट डिपार्टमेंट है, जिसके अपने प्रोटोकॉल हैं।''