सोनू सूद के घर से कुछ बैग लेकर निकले इनकम टैक्स अधिकारी, दो दिन चला सर्वे

    सोनू सूद के घर से कुछ बैग लेकर निकले इनकम टैक्स अधिकारी

    सोनू सूद के घर से कुछ बैग लेकर निकले इनकम टैक्स अधिकारी, दो दिन चला सर्वे

    सोनू सूद के घर में दो दिन पहले इनकम टैक्स के अधिकारी आए और उन्होंने इनकम टैक्स सर्वे किया। ये सर्वे सोनू सूद के घर दफ्तर समेत उनसे जुड़े 6 ठिकानों पर किया गया है। अधिकारी करीब रात 12:30 बजे निकले और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके हाथ में कुछ बैग थे।

    सोनू के घर से क्या निकला ये अभी नहीं पता चल पाया है। जब ये सर्वे हो रहा था तो सोनू का पूरा परिवार घर पर ही था। एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोनू की कंपनी ने लखनऊ की एक रियल स्टेट कंपनी से डील की थी तो लखनऊ में भी उस कंपनी पर सर्वे किया गया है।

    माना जा रहा है कि ये सर्वे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद हो रहा है। हालांकि सोनू सूद ने इस एंगल पर कोई रियेक्शन नहीं दिया है।

    जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।''

    सोनू ने कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद की थी जिसकी वजह से फैंस और बाकी लोग भी इस सर्वे के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।